'स्टार वार' की तैयारी में अमरीका, स्पेस फोर्स बनाने के लिए ट्रंप ने दिए पेंटागन को निर्देश
एयर फोर्स जैसी होगी स्पेस फोर्स
वाशिंगटन (एएफपी)। अंतरिक्ष में भी अपना प्रभाव कायम करने के लिए अमरीका स्पेस फोर्स बनाएगा। इस आशय के निर्देश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन को दिए हैं। स्पेस फोर्स अमरीकी सेना की छठी शाखा होगी। ट्रंप ने कहा, पेंटागन से स्पेस फोर्स गठित करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। हमारे पास एयर फोर्स है लेकिन हमें उसके आगे जाना है, स्पेस फोर्स बनानी है। स्पेस फोर्स भी एयर फोर्स जैसी होगी। जब अमरीका की सुरक्षा की बात आती है तो हमें देखना है कि वहां भी अमरीका का प्रभाव सबसे ज्यादा हो।'
ट्रंप की नीति का हो रहा विरोध
ट्रंप का यह बयान उप राष्ट्रपति माइक पेंस की अध्यक्षता में हो रही नेशनल स्पेस काउंसिल की बैठक के दौरान आया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया कि अमरीका घुसपैठियों का कैंप नहीं है, जहां वे जब तक चाहें-तब तक रहें। उन्होंने अपनी उस नई आव्रजन नीति को सही बताया है जिसमें अवैध रूप से अमरीका में आए लोगों से उनके बच्चों को अलग किया जा रहा है। ट्रंप की इस नीति का भारी विरोध हो रहा है।
अमरीका में शरणार्थी सुविधाएं नहीं
ट्रंप ने कहा कि अपराधी अमरीका में प्रवेश के लिए बच्चों को जरिया बना रहे हैं, उन्हें आगे करके वे अमरीका में आ रहे हैं। वे अमरीका में आकर बच्चे पैदा कर रहे हैं, जिससे उन्हें यहां रुकने का मौका मिल सके। ट्रंप ने आगे यह भी कहा कि अमरीका ऐसे घुसपैठियों का कैंप नहीं है और यहां उनके लिए किसी तरह की शरणार्थी सुविधाएं भी नहीं हैं। ट्रंप ने यह बात व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान कही।