डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में अपने नए प्लान के तहत नेशनल इमरजेंसी लगाने की तैयारी में हैं। क्‍या इस प्लान की वजह से लाखों लोगों को अमेरिका छोड़ कर जाना पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)| अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इलीगल इमीग्रेंट्स के लिए सोमवार को एक बड़ा फैसला किया है। इस फैसले को लेकर ट्रंप ने कहा कि उनका एडमिनिस्ट्रेशन अमेरिका में रह रहे इलीगल इमीग्रेंट्स के खिलाफ फोर्स का भी यूज कर सकता है। इसके साथ ही इलीगल इमीग्रेंट्स को लेकर अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी भी लगाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए इस बात को क्लियर कर दिया है। बता दें कि ट्रंप ने जिस पोस्ट को रिपोस्ट किया उसमें लिखा था कि- खबरें हैं कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी लगाकर फोर्स की हेल्प से घुसपैठियों को निकालने की तैयारी कर रहा है। इसी पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए ट्रंप ने लिखा- सच।

क्या बोले अमेरिका के सीमा सुरक्षा प्रमुख
डोनाल्ड ट्रंप के सीमा सुरक्षा प्रमुख टॉम होमन ने वॉर्निंग दी कि जिन डेमोक्रेटिक शासित राज्यों ने इस निर्वासन मुहिम में मदद करने से इंकार किया है, उन्हें हमारी राह से हट जाना चाहिए। टॉम होमन का कहना है कि उनका एडमिनिस्ट्रेशन पहले उन 4 लाख 25 हजार इलीगल इमीग्रेंट्स को आउटकास्ट करेगा, जिनके खिलाफ क्रिमिनल रिकॉर्ड हैं। होमन ने सीमा सुरक्षा को लेकर अपने पर्सनल एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा एजेंटों को अब इलीगल इमीग्रेंट्स को रोकने के बजाय उन्हें बस ट्रैवल एजेंट की तरह काम करते हुए देखा जा रहा है। वे इलीगल इमीग्रेंट्स को बिना किसी परेशानी के अमेरिका भेजते हैं, उन्हें एयर टिकट, होटल और मेडिकल सर्विस अवेलेवल कराते हैं। वहीं दूसरी तरफ लाखों अमेरिकी लोग फाइनेंशियल क्राइसिस का सामना कर रहे हैं।

ट्रंप के लिए बड़ा चैलेंज हैं इमीग्रेंट्स
डोनाल्ड ट्रंप के लिए इलीगल इमीग्रेंट्स को अमेरिका में एंट्री करने से रोकना सबसे बड़ा चैलेंज है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में हर चौथा इमीग्रेंट इलीगल है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की रिपोर्ट्स से पता चलता है कि 2020 के बाद से अमेरिका में इलीगल इमीग्रेंट्स की संख्या काफी ज्‍यादा बढ़ी है।

Posted By: Inextlive Desk