Musk Trump Interview: एक्स के मालिक एलन मस्क अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू लिया। इस दौरान ट्रंप ने जो बाइडेन पर सीधे निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन को तख्तापलट के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होना पड़ा। बतादें कि अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यह इंटरव्यू काफी सुर्खियों में है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Musk Trump Interview: एक्स के मालिक एलन मस्क ने सोमवार को रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू में एलन मस्क द्वारा पूछे सवालों का ट्रंप ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने इस दौरान अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी जुबानी हमले किए। उनका यह इंटरव्यू पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना है। 78 साल के रिपब्लकिन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर एलन मस्क के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो बाइडेन को तख्तापलट के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होना पड़ा। मैंने बहस में बाइडेन को इतनी बुरी तरह हराया कि उन्हें दौड़ से बाहर होना पड़ा। यह अब तक का सबसे शानदार बहस प्रदर्शन था। बाइडेन का बाहर होना, यह एक तख्तापलट था। मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दावे को दोहराते हुए कहा कि दे बेसिकली टुक हिम बिहाइंड ए शेड एंड शाट हिम। इस पर ट्रंप मुस्कुराने लगे। जानलेवा हमले के बारे में भी बात की
इस दौरान मस्क ने ट्रंप पर पिछले महीने 13 जुलाई को हुए जानलेवा हमले के बारे में भी बात की। इस पर ट्रंप ने कहा कि यह एक बड़ी चोट थी। मुझे लगता है कि आप कहेंगे, अवास्तविक था, लेकिन यह अवास्तविक नहीं था। इसके साथ ही ट्रंप ने आगे कहा कि मुझे तुरंत पता चल गया कि यह एक गोली है और यह कान पर लगी है। उन लोगों के लिए जो ईश्वर में विश्वास नहीं करते हैं, मुझे लगता है कि हम सभी को इसके बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए। बतादें कि मस्क ने बताया था कि यह इंटरव्यू रात 8 बजे शुरू होगा, लेकिन एक्स पर कुछ टेक्निकल इश्यूज की वजह से इंटरव्यू के लाइव प्रसारण में काफी दिक्कतें आईं। हालांकि जब थोड़ी देर बाद इंटरव्यू शुरू हुआ तब 10 लाख से अधिक लोग देख रहे थे। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक मस्क ने पेंसिल्वेनिया में हत्या के प्रयास में पूर्व राष्ट्रपति के घायल होने के बाद ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

Posted By: Shweta Mishra