ट्रंप ने किम से तीसरी मुलाकात के दिए संकेत, कहा उत्तर कोरिया की चेतावनी को नहीं दिया महत्व
डबलिन, आयरलैंड (एएनआई)। उत्तर कोरिया की चेतावनी को दरकिनार करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को किम जोंग उन से तीसरी मुलाकात के संकेत दिए हैं। उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि वाशिंगटन के साथ प्योंगयांग समझौते का इच्छुक है। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वे भी एक सौदे के इच्छुक हैं और हम भी एक सौदा करना चाहते हैं, मैं सही समय पर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मिलने की उम्मीद करता हूं।' ट्रंप का यह बयान उत्तर कोरिया की उस चेतावनी के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि उसका धैर्य टूटने से पहले अमेरिका बातचीत करने के अपने तौर-तरीके को बदल ले। सिंगापुर में हुई थी पहली मुलाकात
बता दें कि ट्रंप और किम ने पिछले जून में सिंगापुर में अपना पहला शिखर सम्मेलन आयोजित किया था, जहां दोनों ने कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु नष्ट करने पर सहमति जताई थी। इसके बाद दूसरा शिखर सम्मेलन फरवरी में हनोई में आयोजित किया गया लेकिन बैठक विफल रही क्योंकि दोनों नेता अपनी परेशानियों का हल ढूंढ़ने में असमर्थ रहे। दरअसल, अमेरिका चाहता था कि उत्तर कोरिया तत्काल प्रभाव पर अपने परमाणु हथियारों नष्ट करे लेकिन किम जोंग ने इसके बदले में ट्रंप के सामने प्योंयांग में लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को तुरंत हटाने की शर्त रख दी थी। यही कारण रहा कि दोनों नेताओं के बीच किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई।किम जोंग से तीसरी बार मिलना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, खुद कही यह बातपिछले महीने किया मिसाइल परीक्षणउत्तर कोरिया ने फरवरी में वार्ता विफल होने के लिए अमेरिका के सख्त रुख को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद उत्तर कोरिया ने अपने पुराने ढर्रे पर लौटने के संकेत देते हुए पिछले महीने कई मिसाइल परीक्षण किए थे। उसके इस कदम को अमेरिका पर दबाव बनाने के तौर पर देखा गया था।