Donald Trump केस में FBI ने दो दिन में अनलॉक किया शूटर का फोन, जानें किस नई टेक्नोलाजी का किया इस्तेमाल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद से फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी कि एफबीआई लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है और अब इस मामले मे जांच एजेंसी ने शूटर के फोन को किसी तरह से एक्सेस कर लिया है। हालांकि एफबीआई ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होने फोन को अनलॉक करने के लिए किस टेक्नोलाजी की मदद ली है।
क्या है पूरा मामला
अमेरिका में नवंबर में आम चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए पार्टी उम्मीदवार जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं और इसी तरह से डोनाल्ड ट्रंप भी 13 जुलाई को पेन्सिलवेनिया के मिलवाकी में चुनाव प्रचार के लिए पंहुचे और एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी समय भीड़ में से एक शख्स ने अचानक से गोलियां बरसाना शुरू कर दिया,इस हमले में ट्रंप घायल हो गए जबकि भीड़ में से एक शख्स की मौत हो गई। सुरक्षा कमांडरों ने फौरन ही उस शख्स को मार गिराया और अब इस बात की जांच चल रही है कि आखिर शख्स ने ऐसा क्यों किया या किसके कहने पर किया । इस मामले की जांच एफबीआई को सौंपी गई हैऔर एफबीआई को शूटर का फोन मिला है जिसको अनलॉक करके एफबीआई कुछ जानकारी हासिल करना चाह रही थी लेकिन समस्या ये थी कि फोन अनलॉक था और प्रयास करने पर भी फोन अनलॉक नही हुआ यानी फोन को अनलॉक करने का पहला प्रयास फेल रहा।
शूटर के फोन को अनलॉक करने की पहली कोशिश नाकाम रही जिसका मतलब है कि फोन अनलॉक करना आसान नहीं था लेकिन एफबीआई ने अपनी तमाम कोशिशों के बाद फोन का एक्सेस कर ही लिया। हालांकि एजेंसी ने अभी ये नही बताया कि फोन का एक्सेस उन्हें कैसे मिला और उसमें से उन्हें क्या जानकारी हासिल हुई। एफबीआई ने फोन का नाम और माडल भी अभी नहीं बताया ,एफबीआई अभी भी फोन का एनालिसिस कर रही है। बताया जा रहा है कि जब पेंसिलवेनिया में फील्ड एजेंट फोन को क्रैक करने में असफल रहे तो एफबीआई ने इसे वर्जीनिया के क्वांटिको में अपनी लैब में भेजा,जिसके बाद फोन को एक्सेस कर लिया गया।
किस साफ्टवेयर के जरिए किया एक्सेस
फोन को एक्सेस करने के लिए एफबीआई के पास डेटा निकालने के लिए एक टूल है इस बात का पता इलेक्ट्रानिक फ्रंटियर फांउडेशन के सुरक्षा शोधकर्ता और वरिष्ठ स्टाफ टेक्नोलाजिस्ट कूपर क्विंटन के जरिए चला । बताया जा रहा है कि देश के लगभग हर पुलिस विभाग के पास सेलेब्राइट नामक एक डिवाइस है ,जो फोन का डेटा निकालने के लिए बनाया गया है और यह फोन को अनलॉक करने की भी क्षमता रखता है। इजरायल स्थित कंपनी सेलेब्राइट एफबीआइ को मोबाइल डिवाइस एक्सट्रैक्शन टूल देती है। ये टूल अलग अलग जगह से आते हैं। अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि एफबीआई ने फोन को अनलॉक करने के लिए इसी का इस्तेमाल किया है,जिससे फोन आसानी से अनलॉक किया जा सका।