अमेरिका में ट्रंप और जापानी पीएम आबे ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने पर की चर्चा
न्यूयॉर्क (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे इस बात पर सहमत हैं कि कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने की प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए। बता दें कि ट्रंप और आबे इन दिनों संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। इसी दौरान दोनों ने रविवार को ट्रंप टावर में डिनर के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने पर चर्चा की। ट्रंप ने रविवार सुबह ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री शिंजो आबे डिनर के लिए ट्रंप टॉवर आ रहे हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने जापान में बड़ी जीत हासिल की है। मैं उन्हें अमेरिकी लोगों की तरफ से बधाई दूंगा!'
बातचीत करने का सबसे अच्छा माहौल
जापानी मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप के साथ अपनी बातचीत का वर्णन करते हुए आबे ने कहा कि दोनों ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने की प्रक्रिया पर चल रही बातचीत को लगातार जारी रखने के बारे में चर्चा की। इसके बाद आबे ने यह भी कहा कि ट्रंप के साथ जापान और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों पर भी बातचीत हुईं। बाद में, जापानी प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि ट्रंप के साथ उनका डिनर उनकी अपेक्षा से अधिक समय तक चला और उसी दौरान उन्हें बातचीत करने का सबसे बढ़िया माहौल मिला।