जब डॉन ब्रेडमैन ने 236 रन बनाकर रचा इतिहास
पहले मैच में ही ठोके 236 रनसाल 1930 की बात है, उस समय डॉन ब्रेडमैन की उम्र 21 साल थी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट की बादशाहत को लेकर जंग छिड़ी थी। तब ऑस्ट्रेलिया को एक नौजवान होनहार खिलाड़ी मिला डॉन ब्रेडमैन। ऑस्ट्रेलियाई टीम अप्रैल-मई में एक सीरीज खेलने इंग्लैंड गई हुई थी। ब्रेडमैन अपने करियर का पहला फर्स्ट क्लॉस मैच खेलने लॉर्ड्स मैदान पर उतरे। सामने थी वॉर्केस्टशॉयर की टीम....ब्रेडमैन ने काफी सूझबूझ से इंग्लिश गेंदबाजों का सामना किया। अपने पहले ही मैच में ब्रेडमैन ने 236 रनों की पारी खेलकर इतिहास बना दिया। इसके बाद ब्रेडमैन का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने अंतरर्राष्ट्रीय करियर में रनों का अंबार लगा दिया।
डॉन ब्रेडमैन ने अपने करियर में कुल 234 फर्स्ट क्लॉस मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 95 की औसत से कुल 28,067 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 117 शतक और 69 अर्धशतक निकले। फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 452 रन है। अब अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 52 टेस्ट खले हैं जिसमें उनके नाम 6,996 रन दर्ज है। उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 है, बताते हैं कि ब्रेडमैन अपने आखिरी मैच की आखिरी गेंद पर चौका जड़ देते तो उनका औसत 100 हो जाता।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk