दुनिया के महानतम बल्लेबाज़ कहे जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन के शहर एडिलेड जाकर उन्हें क़रीब से न देखना किसी क्रिकेट फ़ैन के लिए 'पाप' ही समझा जाएगा.
सर डॉन तो 2001 में दुनिया को अलविदा कह गए थे. लेकिन उनकी इच्छा के मुताबिक़ उनके पसंदीदा एडिलेड मैदान में 2008 में एक संग्रहालय बनाया गया.इसके सामने एक एलसीडी वीडियो चल रहा है जिसमें खुद डॉन ब्रैडमैन इस स्टम्प और गेंद से प्रैक्टिस कर रहे हैं.पास ही में शीशे के रैक में उनका वो ब्लेज़र टंगा है, जिसे उन्होंने बहुचर्चित 'बॉडीलाइन' एशेज़ सिरीज़ के दौरान पहना था.बड़ी-बड़ी तस्वीरों में डॉन के शानदार जीवन का सफ़र साफ़ देखा जा सकता है.उनकी जीती हुई लगभग सभी बड़ी ट्रॉफियां भी इस संग्रहालय का हिस्सा हैं जिन्हें रोज़ चमकाया जाता है.मेरी नज़रें एक शेल्फ़ पर क़रीब पांच मिनट तक गड़ी रहीं.
यहां खुद डॉन ब्रैडमैन के वो बैट रखे थे जिन्हें लेकर उन्होंने क्रिकेट में हर वो रिकॉर्ड बनाया, जो उस दौर में बन सकता था.
Posted By: Satyendra Kumar Singh