कामवाली की बेटी नौसेना के साथ मिलकर करेगी ये कारनामा
घरों में काम करने वाली की बेटी बनी नौसेना अधिकारी
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में नेवल पार्क इलाके के घरों में काम करके सुश्री रानी और उसके डिफेंस सिविलियन खानसामा पति अपने तीन बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते थे। उनका सपना था कि उनके बच्चे पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी करें और सम्मानजनक जीवन व्यतीत करें। उनकी सबसे छोटी बेटी स्वाति पाथरपल्ली अब नौसेना में लेफ्टिनेंट बन चुकी है। छह साल पहले नौसेना में शामिल हुई स्वाति अब सेना के जहाज पर विश्व भ्रमण पर जाने वाली है।
सात नहीं अब आठ महाद्वीप होंगे, जीलैंडिया भी खोज लिया गया
आईएनएस तारिणी पर जायेंगी स्वाति
इन दिनों स्वाति टफ ट्रेनिंग कर रही हैं, क्योंकि उन्हें नौसेना के जहाज आईएनएस तारिणी पर एक विशेष महिला अभियान दल के साथ विश्व भ्रमण के लिए जाने वालें सदस्यों में शामिल किया गया है। स्वाति केवल 20 साल की उम्र में ही नौसेना अधिकारी बन गयी थीं। वैसे इससे पहले भी यही महिला दल आईएनएस महदेयी नौका में 10000 समुद्री मील लंबी अनेक कठिन यात्राओं पर जा चुका है।
16 गोलियां खाकर भी लड़ता रहा आतंकियों से, CRPF कमांडेंट चेतन कुमार की बहादुरी
जिस स्कूल में पढ़ी वहीं बुलाई गईं सम्मानित अतिथि के रूप में
उन्होंने अपनी बहनों लावण्या और सुवर्णा के साथ स्थानीय हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के बालवाडी केन्द्र में प्रारंभिक शिक्षा ली थी। खास बात ये है कि सालों बाद इसी स्कूल में उन्हें सेना के बहादुर और योग्य अधिकारी के तौर पर बच्चों को प्रेणना देने के लिए आमंत्रित किया गया था।
इसरो से पहले शुक्र ग्रह पर तीन भारतीय महिलाओं का नाम