क्या ताला लगा देने से प्रेम अमर हो जाता है?
मगर अब इस चलन की गंभीर आलोचना होने लगी है.कैरोलीन ब्रानाबो और सिलिवि ने पेरिस के 'पोंट डेस आर्ट' पुल पर ताला लगाकर चाभी पानी में फेंक दी थी. पांच साल बाद उनकी शादी हो गई.कैरोलीन का प्यार आज भी उतना ही ताजा है, जितना पहले दिन था लेकिन 'लव लॉक' यानि प्रेम के तालों के प्रति उनका लगाव खत्म हो चुका है.वे कहती हैं, "स्थितियां नियंत्रण से बाहर हो गई है. बेवजह के चलन के कारण इतना सुंदर पुल बर्बाद हो गया."
लिजा अनसेल्मो लिखती हैं, "सेन नदी पर बना यह पुल 'पोंट डेस आर्ट' उत्कृष्ट कला का नमूना है. मगर अब यहां तालों की अजीब भरमार हो गई है. ताले के रूप में धातुओं का एक ऐसा ढेर तैयार हो गया है जिसे यहां से हटाया नहीं जा सकता. ये इंसानों के लिए भी जानलेवा."
इनका कहना है कि मोहब्बत का शहर अब तालों के शहर में तब्दील हो गया है. उन्होंने सेन नदी पर बने कम से कम ऐसे आठ पुलों और संत मार्टिन नहर पर बने तीन पुलों की पहचान की है जहां ताले 'कुकुरमुत्तों की तरह' उग आए हैं.