डॉक्‍टरों को भगवान मानने वाले लोग ये नजारा देखने के बाद खुद को कोसेंगे। हाल ही में जोधपुर के एक हॉस्‍पिटल में गर्भवती महिला की सिजेरियन डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन थियेटर में दो डॉक्‍टर्स आपस में भिड़ गए। उनकी गाली गलौच के बीच ऑपरेशन में देरी से पेट में पल रहा बच्‍चा मर गया। यह मोबाइल वीडियो तो पूरी दुनिया देख रही है। पर आपको बता दें इससे पहले भी डॉक्‍टर्स हॉस्‍पिटल के भीतर कई बार कांड कर चुके हैं। यकीन नहीं तो आगे देखिए।

जोधपुर के अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुआ बवाल का मामला दुनिया में पहली बार नहीं हुआ है। अगर आपको ऐसा लगता है कि भारत में ही डॉक्टर्स ज्यादा बवाल करते हैं, तो जनाब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आगे के 5 वीडियोज में आप देख पाएंगे कि डॉक्टर्स OT से लेकर हॉस्पिटल वार्ड में बवाल से लेकर मारपीट कर चुके हैं। जोधुपर के हॉस्पिटल में बवाल करने वाले डॉक्टर्स को तो फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो में देखिए उनका बवाल।

 

 

 

चाइना में डॉक्टर ने OT के भीतर नर्स को मारे मुक्के ही मुक्के
ये मामला चीन का है। हेनान प्रांत के लेंकाओ काउंटी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान एक डॉक्टर ने अपनी नर्स गर्लफ्रेंड को बेदर्दी से घूंसे मारे। सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह डॉक्टर नर्स को किस कदर पीट रहा है।

 

 

 

लखनऊ में 2 डॉक्टरों ने मरीज को धोया
यह मोबाइल वीडियो यूपी की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल का है। इसमें दो डॉक्टर्स एक बेसुध मरीज को कपड़े की तरह पीट पीटकर धो रहे है। ये नजारा देखने के बाद तो मरीज डॉक्टरों के पास जाने से भी डरने लगेंगे।

 

 

 

चाइना के हॉस्पिटल में डॉक्टर मरीज पर चला रहा लात घूंसे
चाइना के गिझाऊ प्रांत के एक हॉस्पिटल में एक जूनियर डॉक्टर मरीज पर लाते घूंसे चला रहा है। हालांकि मारपीट से गुस्साया मरीज भी डॉक्टर के साथ अकेला ही मुकाबला कर रहा है, क्योंकि वहां मौजूद ज्यादातर लोग उसे पकड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं।

 

 

 

हम पत्तल को देहाती प्लेट बता रहे थे और ये जर्मनी वाले वही बेचकर झमाझम कमाई कर रहे हैं

डॉक्टर तीमारदार को पीटने के साथ ही दे रहा खुली धमकी
यह वीडियो भारत के किस शहर का है यह तो पता नहीं चल पाया, लेकिन जनाब यहां तो हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरन न सिर्फ किसी मरीज के तीमारदार को लातों घूसों से पीट रहे हैं, बल्कि सबको खुली धमकी दे रहे हैं कि ‘औकात में रहना’।

 

 

 

जब दुनिया के पास कंप्यूटर भी नहीं था, तब अमेरिकन यूज करते थे स्मार्टफोन! खुद देखिए

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra