आयुष्मान खुराना की फिल्मों का अपना एक ट्रेड मार्क होता है। ऐसे में उन्होंने लगातार टैबू बने विषयों पर फिल्में बनाई है। इस बार वह स्त्री रोग विशेषज्ञ बन कर आए हैं। पढ़ें पूरा रिव्यू

फिल्म : डॉक्टर जी
कलाकार : आयुष्मान खुराना, रकुलप्रीत सिंह, शेफाली शाह और शीबा चड्डा
निर्देशक : अनुभूति कश्यप
रेटिंग : दो स्टार

क्या है कहानी
आयुष्मान गैनोलोजिस्ट बने हैं और एक पुरुष गैनलोजिस्ट डॉक्टर के सामने क्या मुसीबतें आती हैं, यह फिल्म में हास्य अंदाज में दर्शाने की कोशिश की गई है। कहानी में एक मां, एक सीनियर डॉक्टर और प्रेम कहानी भी है। कहानी में कुछ रोचक मोड़ आते हैं और कहानी कहां पहुंचती है यह देखना दिलचस्प होगा।

क्या है अच्छा
कहानी कॉन्सेप्ट के लिहाज से अच्छी है।

View this post on Instagram A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

क्या है बुरा
कहानी जिस सोच के साथ आगे बढ़ती है, उस लिहाज से पकड़ नहीं बना पाती है। कहानी में मेलो ड्रामा है। आयुष्मान के किरदार भी अब टाइप कास्ट लगने लगे हैं।

अभिनय
आयुष्मान का काम में नयापन नहीं है। रकुलप्रित सिंह फिल्म में नाम के लिए हैं। शेफाली शाह का काम फिर भी कुछ हद तक बेहतर है। शीबा का काम अच्छा है।

वर्डिक्ट
निराश करेगी आयुष्मान के फैंस को।

Review by: दिव्या श्रीवास्तव

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari