घर के बाहर जूते-चप्पल उतारने के पीछे है सेहत से जुड़ा ये साइंटिफिक रीजन
रोचक बातें सामने आईं
हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना की एक स्टडी ने चप्पल जूतों पर शोध किया है। जिसमें चप्पल जूते घर के अंदर क्यों नहीं लाए जाते हैं इसको लेकर कई रोचक बातें सामने आई हैं। वैज्ञानिक कारणों के मुताबिक हमारे चप्पल जूतों में बड़ी संख्या में बैक्टीरिया पाए जाते हैं। जो कि घर के अंदर प्रवेश करने पर सेहत और खाने पीने की चीजों पर हमला करते हैं।
रीति और कल्चर से जुड़ा
इस संबंध में यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना माइक्रो बायोलॉजिस्ट केली रेनॉल्ड्स का कहना है कि सड़कों पर बेहद गंदगी होती है। इसके अलावा पब्लिक टॉयलेट्स में तो प्रति स्क्वायर इंच के हिसाब से 2 मिलियन बैक्टीरिया पाए जाते हैं। इसीलिए लोगों ने इस नियम को रीति और कल्चर से जोड़ लिया। जिससे बड़ी संख्या में में लोग इसका पालन करते हैं। यह काफी अच्छा भी है।