जानते हैं कि 'Mrs' में 'R' क्यों लगाते हैं
कहां से आया 'R'
आपने कभी नहीं सोचा होगा कि अंग्रजी के शब्द मिसेज की स्पेलिंग में जब आर होता ही नहीं तो फिर उसका एब्रिविएशन 'Mrs' क्यों लिखा जाता है। आप तो बस बिना सोचे समझे वही लिखते जाते हैं जो आपने दूसरों को करते देखा है। ये कोई ग्रामर मतलब व्याकरण की वजह से भी नहीं है कि missus की स्पेलिंग में आर साइलेंट हो। तो फिर बताइये कहां से आया आर।
डोनाल्ड ट्रंप की लंबाई है एक फुट, यकीन न हो तस्वीरें देख लो
दुश्मनों की खाट खड़ी करने वाला जेम्स बॉन्ड आज एक पेड़ के लिए लड़ रहा पड़ोसियों से!
ये है 'Mrs' की कहानी
बात सदियों पुरानी है जब 'Mrs' विवाहित महिला को संबोधित करने एब्रिविएशन नहीं था बल्कि मिस्ट्रेस (mistress) के लिए इस्तेमाल होता था। mistress का भी मतलब वो नहीं था जो आज समझा जाता है यानि वो महिला जो किसी शादीशुदा पुरुष के साथ विवाहेतर संबंध में शामिल हो। तब मिस्ट्रेस घर की देखभाल करने वाली या बच्चों की गर्वेनेस और नैनी को कहा जाता था। उसी के लिए लिखा गया 'Mrs'। हर शब्द का संक्षिप्त रूप यानि एब्रिविएशन तलाशने की इंग्लिश टेंडेंसी ने भाषा और व्याकरण में आये इस बदलाव को नजर अंदाज कर पुराने एब्रिविएशन को नए के साथ चलने दिया क्योंकि वो पुरुष यानि मास्टर के एब्रिविएशन Mr के साथ मिलता जुलता था। अब समझे आप।
इसरो से पहले शुक्र ग्रह पर तीन भारतीय महिलाओं का नाम