इस दुनिया में हर किसी के अलग-अलग शौक हैं। किसी को सोना चांदी रखने का शौक तो किसी को उसे अलग तरीके से इस्‍तेमाल करने का होता है। अब आप ब्रुनेई के सुल्तान को ही देख लीजिए। यह अपनी रोजमर्रा की चीजें भी सोने की ही बनवाते हैं। इनका पैलेस प्‍लेन आदि सब गोल्‍ड से बना है। आइए जानें दुनिया के बड़े बिजनेसमैन के इस अनोखे शौक के बारे में...


दूसरा सबसे बड़ा पैलेसजी हां शायद ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया के बारे में पढ़कर हैरान हो जाएं, लेकिन उनके शौक थोड़े चौकाने वाले ही हैं। हसनल बोलकिया सुल्तान होने के साथ एक बड़े बिजनेस मैन भी हैं। इनके पास अकूत दौलत है। जिससे वह अधिकांश चीजे सोने की ही इस्तेमाल करते हैं। हसनल बोलकिया का महल सोने का बना है। यह महल बीजिंग के फॉरबिडेन सिटी के बाद दुनिया का दूसरे सबसे बड़े पैलेस के रूप में गिना जाता है। नुरुल पैलेस नाम से बने इस महल को बनाने में करीब 2387 करोड़ रुपये का खर्च आया है। 1984 में करीब 20 लाख स्केव्यर फीट में बने इस पैलेस का डोम सिर्फ 22 कैरेट सोने से जड़ा है। इसमें करीब 1788 कमरे और 257 बाथरूम हैं।

यह टी-शर्ट पहनने बाद साफ-साफ दिखती है पूरी बॉडी
दस अरब की लागत से बना चीन में दुनिया का सबसे ऊंचा पुलWeird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra