अपने आखिरी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम बता सकते हो आप
सिडनी बर्न्स
ये बात है 1913-14 की, जब सिडनी बर्न्स ने डरबन के मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। इस टेस्ट मैच में इन्होंने जो रिकॉर्ड खड़ा किया, उसे आज तक कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ सका है। इस टेस्ट मैच में इन्होंने 144 रन देकर 14 विकेट लिए थे। इसमें से पहली पारी में 56 रन देकर इन्होंने 7 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में इन्हें 88 रन पर 7 विकेट मिले।
पढ़ें इसे भी : 2016 में इन क्रिकेटर्स ने ODI के दौरान खेली ऐसी बेहतरीन पारियां
क्लेरी ग्रिमेट
दूसरे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने 1935-36 में साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए अपने आखिरी टेस्ट मैच में ये अगला रिकॉर्ड बनाया। ये थे ऑस्ट्रेलियन लैग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट। डरबन के मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 173 रन देकर 13 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।
पढ़ें इसे भी : इस पाकिस्तानी कप्तान ने धोनी की बराबरी की!