सोशल मीडिया पर तमाम भारतीय पॉलिटिकल लीडर्स को उनके निक नेम से बुलाया जाता है। भारत की जनता ने ये नाम लीडर्स के व्‍यवहार और काम करने के तरीके पर दिये हैं। इसमें नरेन्‍द्र मोदी से लेकर पूर्व राष्‍ट्रपति प्रण्‍ाब मुखर्जी का नाम शामिल है। हम आपको भारतीय लीडर्स के उन नामों से परिचित करवाने जा रहे हैं जिन नामों से उन्‍हें जनता बुलाती है।


चुनाव आयोग ने लगाई पप्पू पर रोकनिर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी पर गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों में पप्पू शब्द का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। बीजेपी मुख्य विपक्ष दल कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का उपहास उड़ाने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करती रही है। 1- पप्पूदेश की जनता और सोशल मीडिया ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू नाम दिया है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पप्पू के नाम से बुलाते हैं। 3- दिग्गी राजाकांग्रेस के लीडर दिग्विजय सिंह को देश की जनता ने दिग्गी राजा नाम दिया है। सोशल मीडिया पर उन्हें दिग्गी राजा के नाम से ही संबोधित किया जाता है। 5- बहन जी
उत्तर प्रदेश में बसपा का कद बढ़ाने वाली मायावती को सोशल मीडिया बहन जी कहकर बुलाती है। उनके विरोधी भी उन्हें बहनजी कह कर ही संबोधित करते हैं। 7- दीदीपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी को उनके चाहने वाले और सोशल मीडिया दीदी के नाम से बुलता है। सोशल मीडिया ने ही उन्हें ये नाम दिया है।

Posted By: Prabha Punj Mishra