करवा चौथ पर पति कैसे तोड़े अपना व्रत?
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Karwa Chauth 2023: क्या आपने कभी सोचा है कि जो पति अपनी पत्नियों ने लिए व्रत रखते हैं। आखिर वो इस करवा चौथ के व्रत को कैसे तोड़ते हैं? चलिए आज हम आपको बताते है। आजकल के बदलते टाइम में पत्नियों के साथ साथ उनके पति भी उनके लिए व्रत रखने लगे हैं। इस व्रत के जरिए वो अपनी पत्नी के लिए अपना प्यार, केयर और अफेक्शन शो करते हैं। जहां पत्निया उनके लिए 16 श्रृंगार करते हुए पूरे दिन भूखी प्यासी रहती हैं। वैसे पति भी पूरा दिन निर्जला उपवास रखते हैं।
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)पति इस तरह तोड़े अपना व्रत
ये तो आपको पता ही होगा कि करवा चौथ के व्रत को तोड़ने से पहले पत्नियां पूरे विधि विधान के साथ चांद की पूजा करते हुए अपनी पति को छलनी से देखती हुए उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। लेकिन पति अपने व्रत को कैसे तोड़ते है। इस व्रत को तोड़ने के लिए पति भी अपनी पत्नी की आरती उतारते हैं, चांद को देखने के बाद उसी छलनी से पत्नी को देखते है। और उन्हें पानी पिलाने के बाद उनके हाथ से पानी पीते हैं। इसके बाद कपल साथ में बैठ कर डिनर करते हैं। तो क्या इस करवा चौथ आपके पति ने भी आपके लिए व्रत रखा है? अगर हां तो उनके साथ इस वीडियो को शेयर जरूर करें।