अगर आपसे कोई ये कहे कि सांप भी सुसाइड करते हैं तो हो सकता आपको मजाक लगे। आपको यकीन भी न हो लेकिन यह सच है। हाल ही में जिसमें एक सांप के सुसाइड करने का जिक्र हुआ है। आइए जानें कहां कैसे सांप ने किया सुसाइड...

इस कदम पर हैरान
जी हां ऊपर की लाइन पढ़कर आपको थोड़ा शॉकिंग लग रहा होगा कि भला सांप कैसे सुसाइड कर सकते हैं, लेकिन हाल ही में इससे जुड़ा एक मामला सामने आया है। सांप का सुसाइड का केस ऑस्ट्रेलिया में जुड़ा है। ऑस्ट्रेलिया में जहरीले ट्री ब्राउन स्नेक ने सुसाइड यानी कि आत्म हत्या की है। ट्री ब्राउन स्नेक एक बहुत जहरीला सांप है। यह सांप सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही बड़ी संख्या में पाए जाते है। सबसे खास बात तो यह है जिस समय इस सांप ने यह आत्म हत्या की है। उस समय ऑस्ट्रेलिया के केर्न्स के रहने वाले स्नेक कैचर मैट हैगन भी मौजूद थे। वह खुद सांप के इस कदम को देख हैरान थे। उनका कहना था है कि एक महिला ने उन्हें फोन कर बताया कि उसके घर के बाहर एक 1.5 मीटर लम्बा ट्री ब्राउन स्नेक बैठा है। इस पर वह भी वहां पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें: बैंक के बाहर लंबी लाइन से ऊब कर लड़की ने उतार दिया टॉप फिर पुलिस ने...

शोध का बड़ा विषय

जब वह पहुंचे तो सांप अपनी गर्दन को अपने मुंह में पूरी तरह से दबा चुका था। ऐसे में जब मृत सांप का परीक्षण हुआ तो देखा गया कि उसके शरीर में उसका खुद का जहर फैल चुका था। वहीं इस घटना को जो भी सुनता है वह कुछ पलों के लिए हैरान हो जाता है। वहीं बड़े-बड़े सर्प विशेषज्ञ भी इस घटना को लेकर हैरत में पड़ गए हैं। ऐसे में अब वे इस मामले को शोध का एक बड़ा विषय मान रहे हैं। सांप के सुसाइड करने वाला पूरी दुनिया में चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस सांप के सुसाइड मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: यहां पर स्िथत है यमलोक का दरवाजा

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra