बीएमडब्‍लू कार 760 एलआई का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह कार भारत की सबसे महंगी कारों की कैटेगरी में आती है क्‍योंकि इसमें गजब का मेडिफिकेशन हुआ है। ऐसे में साफ है इस कार का इस्‍तेमाल भी कोई महंगा इंसान ही करता होगा। जी हां वह इंसान देश के सबसे अमीर लोगों में गिने जाने वाले व सबसे महंगे घर में रहने वाले मुकेश अंबानी हैं। आइए जानें इस शानदार कार की कीमत और इसके जबरदस्‍त फीचर्स के बारे में...


टॉप क्लास मेंसिक्योरिटी के नाम पर यह कार टॉप क्लास में हैं। यह अपने मेडिफिकेशन की वजह से ज्यादा महंगी है। इसमें अंबानी की सुरक्षा के हिसाब से सिक्योरिटी प्वाइंट डेवलप किए गए हैं। इसके इंजन की क्षमता वी12 6.0 लीटर पेट्रोल की है। डुबल लेयर टायरबीएमडब्लू 760 एलआई कार पर किसी केमिकल अटैक का भी असर नहीं पड़ेगा। इसमें अंदर की ओर दी गई ऑक्सीजन का आपातकालीन स्थ्ितियों में भरपूर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें बुलेट प्रूफ कैटेगरी के डुबल लेयर टायर लगे हैं। 2017 में लॉन्च होने वाली ये 10 बाइकें आपको देंगी राइड का अलग ही मजारजिस्टर्ड कास्ट
अंबानी ने मुंबई में मोटर व्हीकल्स डिपार्टमेंट पर 1.6 करोड़ रुपये की रिकॉर्डेड रजिस्टर्ड कास्ट दी थी। इतनी रजिस्ट्रेशन फीस देने वाले मुकेश अंबानी पहले भारतीय हैं। बीएमडब्लू 760 एलआई की ऑन रोड कीमत 1.9 करोड़ रुपये है। डिजिटल भुगतान में आ रही प्रॉब्लम, तो यहां कॉल कर मांगे सॉल्यूशन

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra