जम्‍हाई लेना एक सामान्‍य प्रक्रिया है। अक्‍सर आपने देखा होगा कि अगर आपके आस-पास कोई जम्‍हाई ले रहा होता है तो आप भी लेने लगते हैं। काफी तेजी से बार-बार मुंह खोलने लगते हैं लेकिन कभी आपने सोचा कि ऐसा क्‍यों होता है। जम्‍हाई को एक तरह का संक्रमण क्‍यों कहते हैं। शायद नहीं तो आइए आज हम बताते हैं आपको जम्‍हाई से जुड़ी ये खास बातें...


कई बड़े शोध हुएअक्सर देखने में आता है कि जब एक साथ कई लोग टीवी देख रहे होते हैं या फिर एक साथ बैठे होते हैं। उस समय अगर किसी एक ने जम्हाई ली तो धीरे-धीरे सभी यही प्रक्रिया अपनाने लगते हैं। हर किसी के मुंह काफी बड़े-बड़े से खुलने लगते हैं। लोग बोरिंग सा या फिर थका हुआ महसूस करने लगते हैं। ऐसे में सबसे पहले तो यह जान लें कि जम्हाई कोई बीमारी नहीं है। यह स्वाभाविक और सामान्य प्रक्रिया है लेकिन जम्हाई को एक संक्रमण के रूप में लिया जाता है। हालांकि इस पर अब तक कई बड़े शोध हो चुके हैं लेकिन इसके सफल परिणाम नहीं मिले हैं। ऑक्सीजन की कमी
वहीं जम्हाई को लेकर एक कारण और भी है। यह शरीर में ऑक्सीजन की कमी की भरपाई के लिए आती है। जब फेफड़ों को अगर पंप करने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती है तो उनकी ओर से ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए जम्हाई का संकेत मिलता है। इसके बाद तुरंत जम्हाई लेकर ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जाता है। सबसे खास बात तो यह है कि सामान्य रूप से जम्हाई छह सेकंड की होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मां के पेट में पल रहा बच्चा भी जम्हाई लेता है। इसके अलावा दरियाई घोड़ा, भालू और बंदर जैसे जानवर भी अक्सर जम्हाई लेते देखे जाते हैं।यहां भी क्लिक करें: रात में नींद नहीं आती है पीजिए ये 7 ड्रिंक्स

Health News inextlive from Health Desk

Posted By: Shweta Mishra