रिलायंस जियो इंफोकॉम कंपनी इन दिनों अपनी आकर्षक स्‍कीम से बड़ी संख्‍या में ग्राहक बनाने में जुटी हैं। इसके लिए वह ज्‍यादा से ज्‍यादा निवेश और सर्विस में सुधार भी कर रही है। खबर आ रही है कि रिलायंस जियो अब ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी में हैं। ऐसे में उसके इस कदम से वोडफोन और एयरटेल भारती जैसी कंपनियों के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती हैं। जानें कैसे...


नेटवर्क का रोना नहींरिलायंस जियो इंफोकॉम कंपनी ने इधर पिछले कुछ दिनों से बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे रही है। जिससे वोडाफोन, एयरटेल भारती, आइडिया जैसी कंपनियां अपने कस्टमर्स को रोकने लिए शानदार ऑफर दे रही हैं। जिससे कि उनके कस्टमर्स रिलायंस जियो की ओर आकर्षित न होने पाएं। ऐसे में उनका सबसे बड़ा हथियार उनका अपने कस्टमर्स को अपना बेहतर नेटवर्क बताना है, लेकिन लगता है कि अब यह भी काम नहीं आएगा। कहा जा रहा है कि अब रिलायंस जियो इंफोकॉम कंपनी बेहतर सेवा देने के लिए 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी में है। जिससे उसकी नेटवर्क क्षमता काफी बड़ी और बेहतर होगी। जियो कस्टमर्स को नेटवर्क का रोना नहीं रोना पड़ेगा। उसके कस्टमर्स को देश के हर भाग में बेहतर नेटवर्क मिलने लगेगा। बेहतर नेटवर्क की वजह से कॉल ड्रॉप में भी कमी आएगी।
रखें इन आठ बातों का ध्यान जाड़े में कभी धोखा नहीं देगी आपकी कारसात करोड़ यूजर्स


वहीं जियो का कहना है कि वह आने वाले दिनों बड़ी संख्या में यूजर्स बनाएगी। जियो लगातार बेहतर सर्विस देने की तैयारी में हैं। कंपनी ने लॉन्च होने के चार महीने बाद लगभग सात करोड़ यूजर्स बना लिए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि कंपनी ने एक दिन में करीब छह लाख ग्राहक जोड़े हैं। जियो ने अकेले अक्टूबर में करीब 19 लाख कस्टमर जोड़े। वहीं टक्कर देने को मौजूद भारती एयटेल कंपनी ने उस महीने में सिर्फ 2.33 लाख कस्टमर जोड़ थे। जियो की हैप्पी न्यू ईयर वाली स्कीम वॉइस कॉलिंग, डेटा और एसएमएस सर्विस 31 मार्च 2017 तक के लिए मुफ्त है। इस स्कीम को लेकर उम्मीद है कि कंपनी इसे और आगे बढ़ा सकती है। इसके अलावा जियो इंफोकॉम कंपनी 4G इंटरनेट सेवाओं में क्रांति लाने के बाद अब फीचर फोन्स भी लॉन्च करने वाली है।20 सीक्रेट ट्रिप आइडिया, अगली बार जब होटल में रुकेंगे तो पैसे बचने की पूरी गारंटीखादी उद्योग के कैलेंडर में गांधी जी की जगह नरेंद्र मोदी की तस्वीर

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra