ढिंचक पूजा की कमाई जान कर आप की आंखे रह जायेंगी खुली
शोहरत से कमाई दौलत
ढिंचक पूजा के सेल्फी सॉन्ग, दारू सॉन्ग और स्वैग वाली टोपी सांग ने उसे भले ही कुछ लोगों की नजर में निगेटिव पाप्युलैरिटी दिलाई हो। लोग उसे खुल कर सोशल मीडिया पर ट्रॉल भी कर रहे हैं, पर इससे क्या। पूजा इन दिनों लेटेस्ट इंटरनेट संसेशन हैं और उनके गाने खूब वायरल हो रहे हैं। अब तो इस शोहरत ने जो भले ही नकारात्मक उन्हें कमाई कर के भी देना शुरू कर दिया है और वो भी सैंकड़ों हजारों नहीं लाखों में। जानना चाहते हैं कैसे।
YouTube की पॉपुलर सिंगर ‘ढिंचक पूजा’ बन गई है फिलॉसफर, उसका ब्रह्मज्ञान कर देगा हैरान
वायरल वीडियो से होती है कमाई
दरसल सोशल मीडिया साइट क्वेरा पर पूजा की कमाई को लेकर एक सवाल पूछा गया और उसके जवाब ने कई लोगों को शॉक्ड कर दिया। इस जवाब के अनुसार पूजा को इस समय हर दिन हजारों के हिसाब से कमाई हो रही है। ये कमाई कुछ ऐसे होती है, गूगल विज्ञापन के द्वारा पूजा को हर 1000 व्यू पर 1 से 1.5 डॉलर मिलते हैं। यानी अगर पूजा का वीडियो 'सेल्फ़ी मैंने ले ली आज' पर 10 मिलियन व्यूज़ हैं तो उसको लगभग 10,000 डॉलर की कमाई होगी। फिल्हाल सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उसकी एक दिन की कमाई 925 डॉलर के आसपास है। तो इस तरह ढिंचक पूजा अपने यूट्यूब चैनल से एक दिन का लगभग 1000 डॉलर कमा रही है जो कि भारतीय मुद्रा में लगभग 60000 रूपए होता है। इसका मतलब है कि महीने का लगभग 30000 डॉलर यानि की तकरीबन 18 लाख रूपए। उड़ गए ना होश
दिल्ली की सड़कों पर लांग स्कर्ट पहन कर घूमने वाला लड़का सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
यूट्यूब चैनल के साथ दूसरे माध्यमों से भी कमाई
इसके साथ ही ढिंचक पूजा का अपना यूट्यूब चैनल तो है ही, वो दूसरे सोशल माध्यमों पर सक्रीय और पाप्युलर हैं। ऐसे में यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल साइट्स के यूज़र की कमाई का हिसाब किताब रखने वाली वेबसाइटों की मानें तो ढिंचक पूजा को अपने सेल्फ़ी सॉन्ग के लिए सिर्फ यूट्यूब एडवर्टाइज़िंग से लगभग 2.24 लाख से 4.9 लाख रुपयों की कमाई हुई है। इसके अलावा बाकी माध्यमों पर भी वो कमा रही हैं तो अब भले ही बेहतरीन सिंगर्स संघर्ष कर रहे हों पर पूजा को अपने अजीब गानों से ही फायदा हो रहा है।
6 महीने का काम 46 दिन में करने वाले ई. श्रीधरन बन गए 'मेट्रो मैन'