दुनिया भर के प्रमुख इलाकों में संपर्क बढ़ाने के प्रयासों के चलते चीन ने एक बड़ा कदम उठाया है। कल चीन से पहली ट्रेन यानी की मालगाड़ी सेवा लंदन के लिए रवाना हुई है। लंदन पहुंचने में यह ट्रेन कम से कम 18 दिन का समय लेगी। इस दौरान यह ट्रेन कई देशों से होकर गुजरेगी। आइए जानें चीन की इस अनोखी पहल के बारे में...


बड़ा कदम उठायाजी हां चीन लगातार दुनिया के कई देशों से संपर्क बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में कल उसने एक बड़ा कदम उठाया है। जिसमें कल चीन की ओर से लंदन के लिए एक मालगाड़ी की सेवा शुरू हुई है। चीन से लंदन के लिए यह पहली ट्रेन झेजियांग प्रांत स्थित अंतरराष्ट्रीय जिंस केंद्र से रवाना हुई। इस खास मौके पर चीन की कई बड़ी हस्ितयां वहां पर मौजूद रहीं। सबसे खास बात यह है कि चीन-यूरो मालगाड़ी सेवा से जुड़ने वाला लंदन का 15वां शहर है। बच्चे ने कुत्ते के साथ की ऐसी मस्ती, जिसे देख दुनिया रह गई दंग!दूसरे देशों से होकर
वहीं इस संबंध में चीन रेलवे कारपोरेशन का कहना है कि यह एक बड़ा सफल कदम है। यह ट्रेन एक दो नहीं बल्कि 12000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन को इतनी दूरी तय करने में पूरे 18 दिन का समय लगेगा। लंदन पहुंचने में यह ट्रेन दुनिया के दूसरे देशों से होकर गुजरेगी। जिसमें कजाखस्तान, रूस, बेलारूस, पोलेंड, जर्मनी, बेल्जियम व फ्रांस से होते हुए लंदन पहुंचेगी।मिलिए दुनिया के सबसे खुशहाल शख्स से पिछले 15 साल से नहीं हुआ दुखी


नन्हें सुपर हीरो का कमाल! विशालकाय अलमारी के नीचे दबे बच्चे की ऐसे बचाई जान

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra