क्या आप जानते हैं कि ज्यादातर चीजों की तरह पासपोर्ट भी एक तय समय तक ही वैलिड रहता है। इसकी भी &एक्सपायरी डेट&य होती है। नहीं जानते हैं तो सबसे पहले यहां जान लीजिए वरना कहीं आपकी प्लान्ड जर्नी का मजा न फीका पड़ जाए।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आपके पास पासपोर्ट है और आप भी आने वाली छुट्टियों के लिए फॉरेन ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपने पासपोर्ट की वैलेडिटी तो चेक कर लीजिए, क्योंकि आपका पासपोर्ट भी एक्सपायर हो सकता है।एडल्ट्स और माइनर्स के लिए अलग हैं रूल्सपासपोर्ट सर्विस की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार भारत में एडल्टस को जारी किए जाने वाले नॉर्मल पासपोर्ट की वैलिडिटी 10 साल होती है। वहीं माइनर्स यानी कि नाबालिगों को जारी किए जाने वाले पासपोर्ट की वैलिडिटी सिर्फ 5 साल की होती है। इनके पासपोर्ट की वैलिडिटी उनकी उम्र 18 साल हो जाने के बाद भी खत्म हो जाती है, इसीलिए इनके पासपोर्ट में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वैलिडिटी के 5 साल खत्म होने से पहले उनकी उम्र 18 साल न हो गई हो।रिन्यू कराने के लिए ले सकते हैं मदद
अब ये सुनने के बाद अगर आप इसे तुरंत रिन्यू कराने के मोड में आ गए हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें। पासपोर्ट एक्सपायर होने से 1 साल पहले और एक्सपायर हो जाने के 3 साल बाद तक रिन्यू करवाया जा सकता है। वहीं पासपोर्ट एक्सपायर होने से 9 महीने पहले ही इसे रिन्यू कराने का प्रॉसेस शुरू करा देना चाहिए। अपने पासपोर्ट की वैलिडिटी चेक करने के लिए आप नेशनल कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1800-258-1800 पर कॉल कर सकते हैं।

Posted By: Ruchi D Sharma