अपने देश के करोड़पतियों और अरबपतियों को तो आप जानते ही होंगे। इनके बारे में बहुत बड़ी-बड़ी बातें सुनी भी होंगी लेकिन क्या कभी सुना है इनके भाई या बहनों के बारे में। शायद ही कभी सुना हो। इनमें से कई ऐसे भी हैं जिनका तो नाम तक इन बिलेनियर्स के आगे छिप सा गया है। आइए जानें क्या करते हैं इन करोड़पतियों के भाई-बहन। कुछ हैं सिंपल स्कूल टीचर तो कुछ रह चुके हैं मॉडल।
By: Ruchi D Sharma
Updated Date: Sun, 16 Apr 2017 02:50 PM (IST)
1 . टीना मुनीम अंबानी की बहन बॉलीवुड एक्ट्रेस से अंबानी खानदान की बहू बनने वाली टीना मुनीम की यूं तो नौ बहनें और एक भाई है। इसके बावजूद उनकी सबसे ज्यादा अपनी बड़ी बहन से पटती है। इनका नाम है भावना मुनीम। भावना अपने समय में मॉडल और कॉस्ट्युम डिजाइनर रह चुकी हैं। अक्सर इनका दीदार टीना के हार्मोनी शो में उनके साथ हुआ करता था। 3 . साइरस मिस्त्री के भाई पालोनजी मिस्त्री के दो बेटे। एक का नाम साइरस मिस्त्री और दूसरे का नाम शापूरजी मिस्त्री। इनमें से साइरस मिस्त्री का नाम तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन शापूरजी मिस्त्री का नाम शायद ही कोई जानता हो। करीब 17 अरब डॉलर के शापूरजी पालोनजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह 52 साल के हैं और मीडिया के बीच जरा कम ही दिखाई देते हैं।
5 . लक्ष्मी मित्तल की बहन सीमा लोहिया वैसे तो लक्ष्मी मित्तल के दो भाई और एक बहन है। भाइयों का नाम प्रमोद और विनोद मित्तल है। वहीं बहन का नाम सीमा लोहिया है। सीमा की शादी इंडोनेशिया के बिजनेसमैन प्रकाश लोहिया से हुई है। ये भाई और बहन अक्सर पार्टीज में साथ नजर आ जाते हैं।
Business News inextlive from Business News Desk
Posted By: Ruchi D Sharma