इन 7 बातों का रखें ध्यान, सुरक्षित रहेगा आपका ई-वॉलेट
सॉफ्टवेयर अपडेट रखें: ई-वॉलेट को सुरक्षित रखने के लिए इसे समय-समय पर अपडेट रखें। इसके लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करते रहें। इसके आलवा कोशिश यही रहे कि अपने वेब ब्राउसर का भी लेटेस्ट वर्जन यूज करें। एन्क्रिप्शन साइन को चेक करें:ई-वॉलेट यूज करते समय एन्क्रिप्शन के साइन को चेक करते रहें। इससे आपकी पर्सनल चीजें काफी हद तक सुरक्षित रहती हैं। यह कोड लैंग्वेज होने की वजह से हर कोई नहीं पढ़ सकता है। पासवर्ड चेंज करते रहें: समय-समय पर पासवर्ड चेंज करते रहें। कोशिश करें की पासवर्ड काफी स्मार्ट हो। ई-वॉलेट पासवर्ड लेटर, नंबर, कैरेक्टर से बना हो। इसके अलावा यह कम से कम 6 अंकों से ज्यादा हो। पब्लिक नेटवर्क के प्रयोग बचें:ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने में कोशिश करें कि पब्लिक कंप्यूटर और नेटवर्क का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा पब्लिकली वाई-फाई का भी प्रयोग करने से बचें। इससे आपका एकाउंट सेफ रहेगा।
बैंक को जानकारी दें: अगर आपके खाते से किसी भी तरह का अनयूजुअल ट्रॉन्जैक्शन हुआ है तो तुरंत बैंक को इंफॉर्म करें। किभी भी प्रोडक्ट या ऑनलाइन शॉपिंग के पेमेंट का हिसाब रिकॉर्ड में मौजूद रहता है। यूआरएल पर ही भुगतान करें:
ब्राउजर और वेबसाइट के बीच सभी यूआरएल एन्क्रिप्टेड व बैंक की वेबसाइट प्रामाणिक है। कई वेबसाइटों के एड्रेस बार में एक लॉक भी दिखता है। ऐसे में पेमेंट करते समय विशेष ध्यान रखें। बेवजह लिंक पर क्लिक न करें: कोशिश करें कि अनचाही ईमेल को खोलने या एक ईमेल में किसी भी लिंक न देखें। कई बार फर्जी वेबसाइट या पॉप-अप मैसेज पर क्लिक होने पर वह डाउनलोड हो जाते, जो रिस्की होते हैं।
Personal Finance News inextlive from Business News Desk