Whatsapp का यूज तो ज्यादातर लोग करते हैं। जिस पर तमाम तरह के कॉल्स मैसेजेस आते रहते हैं। इनमें से कुछ मैसेजेस ऐसे भी होते हैं जो स्कैमर्स भेजते हैं और जिनके कारण आप मुसीबत में फंस जाते हैं। ऐसे ही कुछ स्कैमर्स के बारे में हम बात कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि इन मैसेजेस से आप कैसे बच सकते हैं-

कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। Whatsapp, मेटा कंपनी का एक ऐसा प्लेटफार्म है। जिसके दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स की प्राइवेसी से लेकर उनके एक्सपीरियंस की बेहतरी के लिए तमाम कोशिशें करता है। कंपनी के लिए उसके यूजर्स की सुरक्षा सबसे जरूरी है। इसलिए कंपनी अपने यूजर्स के साथ लगातार नए सिक्योरिटी अपडेट्स और जानकारी शेयर करती रहती है। इसी सिलसिले में व्हाट्सऐप नें अपने यूजर्स को स्कैमर्स और स्कैम मैसेजेस से अलर्ट रहने की सलाह दी है। कंपनी नें इन स्कैम मैसेजेस को पहचानने और इनसे बचने के कुछ उपाय भी साझा किए हैं।

कैसे पता करें कि मैसेज है Scam

कंपनी का कहना है कि स्कैम वाले मैसेज अनजान नंबरों के अलावा आपके जान पहचान वाले नंबरों से भी आ सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने लोगों से इस तरह के मैसेजेस से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। स्कैम वाले मैसेजेस को पहचानने के लिए आपको रखना है बस कुछ प्वांइट्स का ध्यान-
1-टाइपिंग मिस्टेक्स
2-लिंक पर टैप करने की मांग
3-पर्सनल जानकारी की मांग
4-मैसेज फारवर्ड करने की मांग
5-किसी भी तरह के पैसे की मांग
6-आपके जान पहचान का होने का दावा
7-लॉटरी, इन्वेस्टमेंट या लोन से रिलेटेड

अगर इस तरह के मैसेजेस आपके पास आते हैं तो आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। बहुत संभावना है कि ये मैसेज स्कैम हों।


इन बातों का रखें विशेष ध्यान

1-अगर आपको कोई मैसेज फेक या स्कैम लगता है तो उसको फॉरवर्ड ना करें।
2-किसी भी लिंक को टैप करने से पहले ध्यान दें, क्योंकि वो स्कैम भी हो सकता है।
3-अगर कोई अनजान नंबर से मैसेज आता है और जान पहचान होने का दावा करता है तो उससे कुछ पर्सनल सवाल करें।
4-व्यक्ति की पहचान करने के लिए आप वॉयस या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।
5-अगर आप को फिर भी समझ नहीं आ रहा है तो आप उस नंबर को ब्लॉक और रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive Desk