हिंदी फिल्‍मों की हंटरवाली को कौन नही जानता है। 8 जनवरी 1908 को जन्‍मीं हंटरवाली ने 9 जनवरी 1996 भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन आज भी लोग उन्‍हें याद करते हैं। पर्दे पर उनकी जो निर्भीकता बहादुरी और स्‍टंटबाजी दिखी है। वह शायद आज तक किसी और एक्‍ट्रेस में दिखी हो। अब आप इस हंटरवाली के बारे में जरूर जानना चाह रहे होंगे कि यह आखिर कौन थीं। ऐसे में आइए आज इस खास दिन पर जानें इनके बारे में...


मुबंई में परिवार बसा: जी हां यह हंटरवाली कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस फियरलेस नाडिया हैं। पश्चिमी आस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में जन्मी नाडिया का असली नाम मेरी इवान्स था, लेकिन बाद में यह नाडिया हो गई थीं। इनके पिता ब्रिटिश सेना के सैनिक थे। सेना में होने की वजह सेउनके पिता का ट्रांसफर मुंबई हुआ। जिससे इनका परिवार यहां पर आकर बस गया, लेकिन प्रथम विश्वयुद्ध में वह मारे गए। छोटी फिल्मों में रोल:
रशियन सर्कस में कलाबाजियां दिखाने के साथ ही वह ब्रिटिश -भारतीय दर्शकों का इंटरटेनमेंट भी इसी से करने लगीं। जिससे उनके एक शो में फिल्म मेकर होमी वाडिया ने उन्हें देखा और बस यहीं से इनकी किस्मत बदलने लगी। उन्होंने इनसे मुलाकात की और इसके बाद अपनी अगली फिल्म के लिए उन्हें साइन कर लिया। यहां पर इन्होंने कई छोटी फिल्मों में रोल किया। जिन्हें सोनाक्षी सिन्हा रीना राय की बेटी लगती है इसे पढ़कर धक्का लगेगाऔरत का नया रूप:


लोग औरतों को घर की चहारदीवारी के पीछे और कमजोर दिलवाली ही मानते थे। नाडिया रातोंरात सुपरस्टार बन गईं। नाडिया से वह हंटरवाली ही बुलाई जाने लगीं। नाडिया के जीवन पर 1993 में जेबीएच के पोते रियाद विंसी वाडिया ने नाडिया के जीवन पर  एक डाक्यूमेंटरी फिल्म बनाई थी। फियरलेस: द हंटरवाली स्टोरी नाम से बनी यह डाक्यूमेंटरी फिल्म भी लोगों को खूब पसंद आई थी। फियरलेस नाडिया के जीवन पर किताबें भी लिखी गईं।क्या आप जानते हैं कौन हैं साहबजादे इरफान अली खान, और किसकी खातिर इरफान ने बदलना चाहा मजहब

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra