अगर बिना मोजे जूते पहनते हैं तो संभल जाइए!
पैरों का इलाज़ करने वाले विषेशज्ञ एम्मा स्टीफन्सन का कहना है कि 18-25 साल के पुरूषों में बिना मोज़े और खराब फिटिंग के जूते पहनने की वजह से कई बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।रेड कारपेट पर मशहूर हस्तियां अक्सर नंगे पैर बिना मोज़े के जूते पहने दिखते है।गायक सैम स्मिथ अकसर बिना मोज़े के जूते पहने फोटो में देखे जाते हैं।
कंपनियों के लिए WhatsApp लेकर रहा है बिजनेस WhatsApp ऐप! जिसमें होगा ये सबकुछ
एमा स्टीफन्सन ने बीबीसी न्यूज़बीट को बताया, "आम तौर पर एक दिन में पैर से 300 मिलीलीटर पसीना निकलता है""बहुत ज्यादा नमी और गर्मी की वजह से किसी के पैर में एथलीट के पैर जैसे फंगल इंफेक्शन हो सकते हैं।"
IIT कानपुर ने बनाया अनमैंड हेलीकॉप्टर जो अफ्रीकी देशों में करेगा 'इलाज'
यूएफसी चैम्पियन कॉनर मैकग्रेगॉर जैसे बड़े बॉक्सर को ये बताने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है कि उनके पैरों में फंगल इंफेक्शन होने का खतरा है, जब वो काम पर नहीं होते है।
लेकिन इसके बावजूद आप नंगे पैर बिना मौज़े के जूते के साथ स्टाइल में कहीं जाना चाहते हैं तो इन तीनों बातों का ख्याल ज़रूर रखें।सबकुछ नियंत्रण में हो। कोशिश करें कि कम से कम समय के लिए आप बिना मोजे के जूते पहने।जूता पहनने से पहले अपने पैर के तलवे पर एंटीपर्सिपरेंट स्प्रे करें।और इसके बावजूद कहीं भी कभी भी आपके पैरों में दर्द की शिकायत हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।खतरनाक सांपों का ये हॉट फोटोशूट देख उन से डरना छोड़ देंगे आप!
International News inextlive from World News Desk