ऐसी तस्वीरें आपकी Facebook ID ब्लॉक करवा देंगी
इन तस्वीरों से आईडी हुई ब्लॉक
आजकल कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं जिसको अगर आपने अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर कर दिया तो ये आपकी आईडी को ब्लॉक करा देगी। वाट्सऐप पर आजकल एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक बच्चा हाथ में मछली पकड़ा हुआ है। ये तस्वीर देखने में तो आम तस्वीरों जैसी लगती है पर इसने कई आईडी ब्लॉक करवाई हैं। दरअसल इस तस्वीर में बच्चे का प्राइवेट पार्ट दिख रहा है और फेसबुक पर 18 साल से कम किसी भी बच्चे का सेक्सुअल इनवॉल्मेंट दर्शाना इलीगल है इसलिए जिन लोगों ने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया था उन सबकी आईडी तीन दिन के लिए ब्लॉक कर दी गई थी। किसी भी तरह की आपत्तिजनक फोटो को पोस्ट करने के लिए फेसबुक परमीशन नहीं देता है।
इस कारण भी ब्लॉक हो जाएगी आईडी
कई और कारण भी होते है जिसकी वजह से आपकी आईडी ब्लॉक हो सकती है। आईए जानते है उन कारणों को जो आईडी को ब्लॉक करवा देता है।
1. फेसबुक पर ग्रुप को ज्वाइंन करना आम बात है लेकिन अगर आप 200 से ज्यादा ग्रुप को ज्वाइंन करेंगे तो आपको ब्लॉक कर दिया जाएगा।
2. ऐसी कोई बात पोस्ट की जाए जो किसी को पर्सनल लेवल पर हर्ट करती है तो आपकी आईडी ब्लॉक होगी।
3. दोस्त की वॉल या ग्रुप पर एक ही मेसेज को 300 से ज्यादा बार पोस्ट करने से भी आपकी आईडी ब्लॉक हो जाएगी।
4. अगर आपका स्कूल, कॉलेज या ऑर्गनाइजेशन एफिलिएशन डाउटफुल है तो आपको ब्लॉक किया जा सकता है।
5. ज्यादा से ज्यादा लोगों को पोक करने से भी आईडी हो जाएगी ब्लॉक।
6. किसी भी इलीगल ड्रग का यूज दिखाने से बचे।
7. कोई भी ऐसा पोस्ट नहीं करना चाहिए जो हिंसात्मक हो। ऐसी किया तो आप ब्लॉक हो जाएंगे।
8. 5000 से ज्यादा दोस्त बनाने पर भी हो जाएंगे ब्लॉक।