सेब के बीज में होता है खतरनाक साइनाइड, इन फल-सब्जियों को भी खाते समय रहें सावधान
स्प्राउटस: कई फलों, दालों और सब्जियों के बीजों को अंकुरित करके खाना स्वास्थय के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, लेकिन अब ऐसे तथ्य सामने आये हैं जो इसके विपरीत हैं। पता चला है कि स्प्राउटस बनाने के लिए इन बीजों को अंकुरित करने की प्रक्रिया में जो नमी होती है उससे इकोली, साल्मोनेला और लिस्टेररिया जैसे बैक्टीरिया भी उनमें पनप जाते हैं। अत: बेहतर होगा कि स्प्राउटस को खाने से पहले हल्का उबाल लें या ऑलिव आयल की एक आध ड्राप से फ्राइ कर लें।
दस इंडियन सुपर फूड जो रोजाना होने चाहिए आपके भोजन का हिस्सा
राजमा: की सब्जी बेहद स्वाद और फायदेमंद होती है, पर अगर आप उसको भी स्प्राउट की तरह कच्चा खाने की सोचते हैं तो ऐसा बिलकुल ना करें। इसे कच्चा खाने से आपको पेट की तकलीफ हो सकती है, क्योंकि कच्चे राजमा में लेक्टिन और कलप्रिट नाम का एसिड होता है। भिगोने के बाद इसे हल्का उबाल लें तभी खायें।
अगर आप भी वजन कम करने के लिए ग्रीन टी पीते हैं तो इसे जरूर पढ़ें...
हरा आलू: वैसे तो आलू का खानों में खास स्थान रखता है क्योंकि चाहे आप अकेले आलू की सब्जी बनायें या उसे किसी दूसरी सब्जी के साथ मिला कर बनायें खाने में एक अलग फ्लेवर एड हो जाता है। इसके बावजूद याद रखें गलती से भी हरे आलू का सेवन ना करें। आलू के हरे होने की वजह है उसमें अत्याधिक मात्रा में क्लोरोफिल मौजूद होना जो सेहत के लिए काफी हानिकारक है।
नोनी खाने से शरीर होगा मजबूत, नहीं होगी एड्स और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी