सफलता के लिए यह है मूल मंत्र, किसान की इस कहानी से ले सकते हैं सीख
एक बार एक किसान को कुआं खोदना था। कोई 15-20 फुट खोद दिया गया, लेकिन पानी नहीं मिला। किसी ने सलाह दी कि यहां से कुछ दूर पानी हो सकता है। किसान ने वहां खुदवाना शुरू किया। 15-20 फुट खोद दिया गया, लेकिन पानी नहीं मिला। फिर किसी और के कहने पर तीसरी जगह भी कोशिश की गई, लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं मिला। उस गांव के बूढ़े अनुभवी से पूछा गया। उसने भी जगह बताई और वहां भी 15-20 फुट खोद दिया गया। वहां भी पानी नहीं था।
संतों से पूछा गया। स्कूल टीचर से पूछा गया। डॉक्टर से पूछा गया। महात्माओं से पूछ लिया गया। जिसने भी जगह बताई सब जगह 15-20 फुट खोदकर देख लिया गया, लेकिन पानी नहीं मिला। फिर वो किसान थक गया। टूट गया। हारकर बैठ गया कि इतनी मेहनत के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है। करूं तो क्या करूं?तभी उसकी पत्नी ने पूछा कि मुझे भी तो बताओ, दिक्कत क्या है? तो उस किसान ने कहा- 'हर किसी से सलाह लेकर जहां-जहां, लोगों ने बताया 15-20 फुट खुदवाया गया, लेकिन कहीं भी पानी नहीं मिला।‘ तो बीवी ने कहा- 'घर के बाहर जहां सबसे पहले खुदवाया था, वहां और ज्यादा खुदवाओ।‘ किसान ने यह बात मानते हुए उसी पहले वाले कुएं को खोदना शुरू किया। 15 फुट, 20 फुट, 25 फुट, 30 फुट, 35 फुट। आखिर पानी मिल गया।
ऐसा करेंगे तो सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगाअक्सर हम भी दूसरों से सलाह लेते-लेते कई बार अपना काम बदल देते हैं। अपना तरीका बदल लेते हैं। अपना बिजनेस बदल लेते हैं और इसलिए कामयाब नहीं हो पाते। अपने ही करियर में जितना गहरा जा सकते हैं, जाना चाहिए। जितनी मेहनत करनी है, अपने वर्तमान काम पर करनी चाहिए, रिजल्ट उसका जरूर मिलेगा। हां, हो सकता है कि तुरंत रिजल्ट न मिले, लेकिन बार-बार काम या तरीका बदलकर नया काम या नए तरीके से काम शुरू करने से ज्यादा बेहतर है कि जो कर रहे हैं, उसमें अपना सौ फीसदी दें, आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।काम की बात
1. आप अपने ही करियर में जितना गहरा जा सकते हैं, उतना जाना चाहिए।2. नया काम शुरू करने से बेहतर है कि जो कर रहे हैं, उसमें अपना सौ फीसदी दें।सक्सेस मंत्र: सपने देखें और उसे पूरा करने के रास्ते पर चलें, पढ़ें यह प्रेरणादायक कहानी
अगर सफलता चाहते हैं तो कंफर्ट जोन से निकलें बाहर, बाज की कहानी से लें प्रेरणा