ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी आज हमें उन 9 उपायों के बारे में बता रहे हैं जिनको मंगलवार के दिन अपनाकर हम स्वयं पर मंडराने वाले खतरों से बच सकते हैं।
By: Kartikeya Tiwari
Updated Date: Tue, 09 Oct 2018 09:43 AM (IST)
मंगलवार का दिन पवन पुत्र हनुमान का है। बजरंगबली को संकटमोचन कहा गया है। अगर आप पर कोई संकट हो या किसी समस्या का समाधान नहीं सूझ रहा है तो हनुमान जी का स्मरण करें, आपको निश्चित ही लाभ मिलेगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी आज हमें उन 9 उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिनको अपनाकर हम स्वयं पर मंडराने वाले खतरों से बच सकते हैं।1.
हनुमान जी पर गुड़ का भोग लगाकर लाल गाय को खिलाएं।
2. हनुमान जी के चित्र पर चमेली के तेल का दीपक करें।3. लाल रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें।4. किसी गरीब मजदूर को चाय पिलाएं।5. गरीब बालको में मिठाई बांटें।6. घर की रसोई में सब्जी अथवा रोटी को जलने न दें।
7. मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं तो नमक न खाएं।
8. मंगलवार को मिष्ठान का दान करते हैं तो मीठा न खाएं। जिस वस्तु का दान किया जाता है, उसे उस दिन स्वयं नहीं खाना चाहिए।9. मंगलवार के दिन कभी भी हवन नहीं करना चाहिए।
मंगलवार को क्यों नहीं करने चाहिए ये 4 काम? ये हैं कारण
श्रीराम, हनुमान जी, गणपति और भोलेनाथ को कौन-सा भोग है पसंद? जानें
Posted By: Kartikeya Tiwari