अगर आप पूर्व चैंपियन नोवाक जोकोविक और एंडी मुरे के बीच ए‍क शानदार टक्‍कर देखना चाहते हैं तो आप यूएस ओपन का क्‍वार्टर फाइनल देख सकते हैं. क्‍योंकि इस बार क्‍वार्टरफाइनल मुकाबले में जोकोविक और मुरे के बीच मुकाबला हो सकता है.


रोमांचक होगा यूएस ओपन क्वार्टर फाइनलवर्ष 2014 की आखिरी ग्रैंडस्लेम प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल काफी रोमांचक होने की संभावना है. दरअसल इस बार की खिताबी जंग में राफेल नडाल नही खेल पा रहे हैं क्योंकि उनके सीधे हाथ की कलाई में चोट लगी हुई है. इस वजह से इस बार की जंग तीखी हो सकती है. गौरतलब है कि एंडी मुरे भी साल 2012 में इस खिताब को जीत चुके हैं. हालांकि मुरे ने वर्ष 2013 में विम्बल्डन के अलावा कोई और खिताब नही जीता है. अगर बात करें जोकोविक की तो वह इस खिताब पर साल 2011 में इस खिताब पर अपना कब्जा जमा चुके हैं. मरे की राह मुश्किल तो फेडरर की राह आसान


इस क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए एंडी मुरे और रोजर फेडरर दोनों को कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. हालांकि अगर दोनों खिलाडि़यों के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले की बात करें तो फेडरर की राह आसान नजर आती है वहीं मुरे को थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. क्योंकि मुरे का प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबला नौंवी रैंक के खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा से होगा. इसके अलावा फेडरर का मुकाबला सातवीं रैंक के बुल्गेरियन खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव से हो सकता है. महिला वर्ग में भी होगा पुरा रोमांच

यूएस ओपन के महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स की टक्कर आठवीं रैंक की खिलाड़ी एना इवानोविक से हो सकती है. सेरेना और इवानोविक के बीच जीत-हार का रिकॉर्ड 7-1 है लेकिन इस रिकॉर्ड के भरोसे सेरेना की जीत की उम्मीद नही लगाई जा सकती है. क्योंकि इवानोविक दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं और जनवरी में सेरेना विलियम्स को दो बार हरा चुकी हैं.

Hindi News from Tennis News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra