Diwali 2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ दीपावली मनाने के लिए जम्मू के नौशेरा पहुंचे। दिवाली को लेकर यहां पर विशेष तैयारियां की गई हैं।

नौशेरा (एएनआई)। Diwali 2021 : देश में दिवाली का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दाैरान अपनी वार्षिक परंपरा को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सैनिकों के साथ दिवाली मनाने जम्मू के नौशेरा पहुंचे। यहां पर विशेष तैयारियां की गई हैं। वहीं जवानों में भी हर साल की तरह से पीएम मोदी के साथ दिवाली मनाने का उत्साह साफ दिख रहा है। पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेवाला में सैनिकों के साथ दिवाली मनाते हुए कहा था कि जब तक भारतीय सैनिक मौजूद हैं, इस देश का दिवाली समारोह पूरे जोरों पर और रोशनी से भरा रहेगा।

Prime Minister Narendra Modi arrives in Nowshera, Jammu, to celebrate #Diwali with soldiers pic.twitter.com/Eob4aUkOBn

— ANI (@ANI) November 4, 2021

पीएम मोदी ने सैनिकों को अपना परिवार बनाया
इसके पहले 2019 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ राजौरी जिले में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। उन्होंने सैनिकों को अपने परिवार के रूप में बुलाया था और त्योहारों के दौरान भी सीमाओं की रक्षा के लिए उनकी सराहना की थी। उन्होंने पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर भारतीय वायु सेना (IAF) के कर्मियों के साथ दिवाली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया था।

2018 में,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हरसिल में भारतीय सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की।

2017 में,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में सेना के जवानों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ प्रकाश का त्योहार मनाया।

2016 में,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चौकी पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों के साथ त्योहार मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश गए थे।

2015 में,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए पंजाब सीमा पर गए थे।

2014 में,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों के साथ सियाचिन में दिवाली मनाई थी।

पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी दीवाली पर सैनिकों से मिलने जाते थे।

Posted By: Shweta Mishra