Diwali 2021 : जम्मू-कश्मीर में दिवाली उत्सव पर जमकर नाचे BSF के जवान, आज गुजरात सीएम भी धोरडो में सैनिकों संग मनाएंगे उत्सव
अहमदाबाद (पीटीआई)। देश भर में दिवाली का पांच दिवसीय उत्सव शुरू हो गया है। दिवाली की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। इस दाैरान देश की सुरक्षा में लगे भारतीय सेना के जवान भी उत्सव का आनंद ले रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवान धूमधाम के साथ दिवाली मना रहे हैं। वीडियो में वे यह देश वीर जवानों का गाने पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं। इसके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज बुधवार को कच्छ जिले के धोरडो गांव में सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिवाली समारोह के तहत 3 नवंबर को शाम 4 बजे से शाम 6 बजे के बीच धोरडो में तिरंगे की थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
पीएम द्वारा स्थापित परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं गुजरात के मुख्यमंत्री
इस दाैरान सेना, नौसेना, सीमा सुरक्षा बल, तटरक्षक बल और गुजरात पुलिस के जवान अपने संगीत बैंड के साथ इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शामिल होंगे। सशस्त्र बलों के जवानों के इस दिवाली सेलेब्रेशन को देखने के लिए स्थानीय निवासियों और एनसीसी कैडेटों को भी आमंत्रित किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा स्थापित परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं, जो सुरक्षा कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ दिवाली का उत्सव मनाते हैं ताकि उनका मनोबल बढ़ाया जा सके।