Diwali 2021: कोहली से लेकर स्मिथ तक, भारतीय ही नहीं विदेशी क्रिकेटर्स ने भी भेजी दिवाली विशेज
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रोशनी का पर्व दीवाली, जिसे दीपावली भी कहा जाता है। यह दुनिया भर में विभिन्न समुदायों द्वारा मनाया जाता है और बहुत उत्साह, खुशी और समृद्धि लाता है। दिवाली हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बुराई पर अच्छाई की जीत, अंधेरे पर प्रकाश और दुख पर खुशी की जीत का प्रतीक है। इस मौके पर तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दिवाली की बधाई दे रही हैं। इसमें क्रिकेटर्स भी शामिल हैं।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टि्वटर पर दिवाली विश करते हुए लिखा, 'दीपों का पर्व आपके जीवन को खुशियों और खुशियों से रोशन करे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह दिवाली हमारे देश में अपार खुशियां लेकर आए और हम समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ें! सभी को #दिवाली की शुभकामनाएं!
May this Diwali bring immense happiness to our country & we move forward on the path of prosperity! #HappyDiwali to one & all! pic.twitter.com/zTxKcuD2gY — Gautam Gambhir (@GautamGambhir)ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने भी दिवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं। स्मिथ ने सोशल मीडिया पर एक दिवाली वाली पोस्ट शेयर की।
View this post on Instagram A post shared by Steve Smith (@steve_smith49) स्मिथ के साथी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी दिवाली की विशेज भेजी। कंगारु क्रिकेटर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप सभी को हैप्पी दिवाली।' Happy Diwali to all!! #lights #colour #happiness #joy #laughter https://t.co/reqOkrquic — David Warner (@davidwarner31)पूर्व भारतीय अोपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी दिवाली विश की। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, 'आपको दीपावली की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। उत्सव का आनंद लें और आपके जीवन में प्यार और रोशनी हो। #शुभ दिपावली।'
Wish you a very happy and dhamaakedaar Diwali. Enjoy the celebrations and may there be love and light in your life. #HappyDeepavali pic.twitter.com/qjA76fa9nv
— Virender Sehwag (@virendersehwag)ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, 'सभी को दीपावली की शुभकामनाएं !! आइए त्योहार को सही मायने में खुशी बांटकर और दूसरों के लिए दुनिया को रोशन करके मनाएं! एक सुरक्षित और खुश दीपावली !! Happy Diwali everyone!! Let&यs celebrate the festival in the true sense by spreading joy, happiness and light up the world for others! Have a safe and happy Diwali!! #lightsfestival #diwali #spreadlove❤️ https://t.co/CzXHireR1V — Glenn Maxwell (@Gmaxi_32)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी सोशल मीडिया पर दिवाली की बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।' View this post on Instagram A post shared by Mohammad Shami , محمد الشامي (@mdshami.11)