Diwali 2020 Dos and don'ts for good luck: लक्ष्मी जी को लगाना चाहिए खीर का भोग, दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Diwali 2020 Dos and don'ts for good luck: दिवाली का त्यौहार आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। रात्रि में मां लक्ष्मी की पूजा होती है। देवी की पूजा करने से घर में सुख और वैभव बना रहता है। इस वर्ष भी आप दिवाली पर शुभ मूहूर्त में पूजा कर उचित फल प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि पूजा करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
दीपावली पर ध्यान रखने योग्य बातें - -अपने घर,कार्य स्थल आदि में नित्य प्रयोग में आने वाले उपकरणों, बहीखातों,डायरी, कलम आदि में कलावा -बांधें तथा उन्हें पुष्प,अक्षत और कुमकुम अर्पित करके *ॐ महाकालये नमः मंत्र का उच्चारण करें। -दीपावली की रात पूजा के बाद घर के प्रत्येक कमरे में शंख बजायें।इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।-दीपावली के दिन किसी गरीब सुहागिन स्त्री को सुहाग सामग्री दान दें।इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
Diwali 2020 Puja Vidhi: दीपावली पर लक्ष्मी गणेश पूजन का शुभ-मूहूर्त व पूजन विधि
-पूजन स्थल पर आम के पत्तों का बंदनवार लगायें।बरगद के पांच और अशोक वृक्ष के तीन पत्ते भी लाएं।बरगद के पत्तों पर हल्दी मिश्रित दही से स्वास्तिक चिन्ह बनायें तथा अशोक के पत्तों पर श्री लिखें।पूजा में इन पत्तों को रखें।पूजा के बाद धन रखने के स्थान पर इन्हें रखें।
Govardhan Puja 2020 Shubh Muhurat: कब है गोवर्धन पूजा, जानें शुभ-मूहूर्त और पूजा विधि
Bhai Dooj 2020 Tikka Muhurat: भाई-दूज पर टीका करने का ये है शुभ मूहूर्त, राहु-काल का करना है बचाव
-दीपावली के दिन तिजोरी में प्राणप्रतिष्ठित कुबेर यंत्र रखें।ऐसा करने से धनागमन होता रहता है। -दीपावली के दिन स्फटिक श्री यंत्र स्थापित करके 16 ऋचाओं वाले श्री सूक्त श्लोक का नियमित रूप से पाठ करें।समृद्धि मिलेगी।
-आर्थिक स्तिथि में उन्नति के लिए दीपावली की रात सिंह लग्न में श्रीसूक्त का पाठ करें।श्रीसूक्त में 15 ऋचाएँ हैं।प्रत्येक श्रीसूक्त है।प्रत्येक ऋचा अति शक्तिशाली है।सिंह लग्न मध्य रात्रि में होता है।उस समय लाल वस्त्र धारण कर लाल आसान पर बैठकर विष्णु-लक्ष्मी की तस्वीर के सामने शुद्ध घी का बड़ा दीपक जलायें।श्रीसूक्त का 11 बार पाठ करें।फिर हवनकुंड में अग्नि प्रज्वलित करें और श्रीसूक्त की प्रत्येक ऋचा के साथ आहुति दें।तत्पश्चात थोड़ा जल आसान के नीचे छिड़कें।
ज्योतिषाचार्य पं राजीव शर्मा।बालाजी ज्योतिष संस्थान, बरेली।