Disney Plus India Launch: 3 अप्रैल से Hotstar Premium पर मिलेंगी डिजनी और मार्वेल की वर्ल्डक्लास फिल्में और shows, सालाना प्लान 399 से शुरु
कानपुर। वर्ल्ड क्लास एनीमेशन फिल्में और दमदार शोज बनाने वालेृी कंपनी डिज़नी ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह 3 अप्रैल को भारत में अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस Disney Plusको लॉन्च कर रहा है । टेकक्रंच की रिपोर्ट बता रही है कि दुनिया के लगभग एक दर्जन ऑनलाइन मार्केट्स में अपनी सर्विस दे रही Disney Plus सर्विस भारत में हॉटस्टार पर लॉन्च होगी, जो डिज़्नी के स्वामित्व वाली बहुत लोकप्रिय ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सर्विसेज में से एक है।
डिजनी ने जारी किया Disney+ Hotstar का कॉम्बो सब्सक्रिप्शन प्लानडिजनी ने बताया है कि वो Disney+ Hotstar की कॉम्बो यूनिट के एनुअल सब्सक्रिप्शन को बढ़ाकर 1,499 रुपये (20 डॉलर) कर रही है, जो अभी तक चल रहे 999 रुपये ($ 13.2) से कुछ ज्यादा है। टेकक्रंच ने पिछले साल बताया था कि Disney+ साल 2020 में भारत में लॉन्च होगा और इसका सब्सक्रिप्शन प्राइस बढ़ेगा। बता दें कि हॉटस्टार यानि Disney Plus Hotstar अपने ऐड बेस्ड फ्री प्रोग्राम्स आगे भी पहले ही की तरह यूजर्स को दिखाता रहेगा, लेकिन अब इसका सब्सक्रिप्शन प्लान थोड़ा महंगा होगा, पर उसमें यूजर्स को डिजनी के सारे शोज और फिल्में भी बिना ऐड के देखने को मिलेंगी।
This is not a drill! The biggest Super Heroes, magical stories for everyone, exclusive Disney+ Originals and all that you've been waiting for are (finally) landing on Disney+ Hotstar. 3rd April. Really. #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/zOKkuyrWEC
— HotstarPremium (@HotstarPremium)बता दें कि 20 डॉलर यानि 1499 के वार्षिक सदस्यता प्लान में यूजर्स को 100 वेब सीरीज, 250 सुपरहीरो और एनिमेटेड फिल्में देखने को मिलेंगी जिनमें Disney Plus ओरिजिनल और एचबीओ, फॉक्स और शोटाइम के शो शामिल हैं। यह प्लान लेने वालों को वो सारा कंटेट देखने को मिलेगा, जो डिज्नी + हॉटस्टार के 399 प्लान वाले यूजर्स को उपलब्ध है।