दिशा को मिल गया ड्रीम प्रोजेक्ट, इस फिल्म में बनेंगी स्माॅलटाउन गर्ल
मुंबई (मिड-डे)। ड्रीम गर्ल मूवी की जबरदस्त सक्सेस से साफ हो गया है कि बॉलीवुड को राज शांडिल्य के रूप में एक और टैलेंटेड डायरेक्टर मिल गया है। एकता कपूर, जिन्होंने इस डेब्यू डायरेक्टर की कॉमेडी मूवी को बैक किया था, एक बार फिर इस राइटर-डायरेक्टर पर दांव लगाने को तैयार हैं। 'मिड-डे' को पता चला है कि एकता और राज एक बार फिर साथ काम करेंगे और इस बार उनके प्रोजेक्ट की लीड एक्ट्रेस होंगी दिशा पाटनी। यह कहानी स्मॉल-टाउन इंडिया की होगी, जो राज की 'ब्रेनचाइल्ड' है और इसे डायरेक्ट करेंगी आशिमा छिब्बर।एकता को भा गया कॉन्सेप्ट
एक ट्रेड सोर्स के मुताबिक, 'र्यूमर्स थे कि एकता और दिशा एक मूवी को लेकर बात कर रही हैं जिसमें यह एक्ट्रेस चंडीगढ़ की एक स्मॉल-टाउन गर्ल का रोल करेंगी। इस मूवी को राज शांडिल्य ने लिखा है। राज ने ड्रीम गर्ल से पहले एकता को कुछ कॉन्सेप्ट्स सुनाए थे जिनमें से उन्हें यह पसंद आया और उन्होंने इस स्क्रिप्ट को ग्रीन सिग्नल दे दिया। जब से राज ने उन्हें यह कॉन्सेप्ट सुनाया है तब से यह उनके माइंड में घूम रहा था। हालांकि, राज इसके क्रिएटिव या कास्टिंग प्रोसेस से नहीं जुड़ेंगे क्योंकि वह अपनी अगली मूवी में बिजी हैं।'
दिशा पटानी ने बाॅलीवुड में सक्सेज का मूलमंत्र बताया, शेयर की अपनी कहानीकिसी और का नहीं आया ख्यालएकता ने 'मिड-डे' को बताया कि राज के इस आइडिया के लिए उन्हें दिशा परफेक्ट च्वॉइस लगीं। उनके मुताबिक, 'दिशा का यूथ के साथ स्ट्रॉन्ग कनेक्शन है। मैं उनके अलावा इस वाइल्ड लेकिन इनोसेंट, क्रेजी लेकिन सेंसिबल लड़की के रोल में किसी और के बारे में सोच ही नहीं पाई। दिशा का अट्रैक्शन इसे अगले लेवल पर ले जाएगा।' महिलाओं पर बेस्ड मूवीज को हमेशा बैक करने वाली एकता अपनी मूवीज पर 'वुमन-सेंट्रिक' का लेबल नहीं लगाना चाहतीं। वह कहती हैं, 'अगर हम रेग्युलर मूवीज को 'मेल-सेंट्रिक' नहीं कहते तो महिलाओं को सेंटर में रखकर बनी मूवीज को अलग ब्रैकेट में क्यों करते हैं? मैं तो कहूंगी कि मेरी अगली मूवी मजेदार कॉमेडी होगी, जिसमें दिशा लीड हैं।'hitlist@mid-day.comदिशा को डेट करने की बात पर टाइगर बोले, 'मेरी इतनी औकात नहीं है'