आप अक्सर सुपर मार्केट मे शॉपिंग करने जाते होंगे। क्या कभी आप के साथ ऐसा हुआ है कि आप वहां कुछ ना खरीदने का मूड बना कर गए हों फिर भी वापस आते समय आप कुछ न कुछ ले ही आएं। अगर हां तो हम आप को आज इसकी असली वजह बताने जा रहे हैं। ऐसा क्यो होता है जब अप सुपर मार्केट मे शॉपिंग के लिए जाते है। सुपर मार्केट अपने फायदे के लिए कई ऐसी चालें चलता है जिसमे ग्राहक आसानी से फस जाते हैं। आज हम आप को सुपर मार्केट की उन चालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ग्राहक को आकर्षित करती हैं।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Fri, 21 Oct 2016 05:51 PM (IST)
2- जैम की बोतलों के भीतर के गड्ढे कुछ ऐसे डिजाइन होते हैं कि वे हर बोतल में 2 औंस तक के जैम की बचत कर सकते हैं। इसके साथ ही सुपर मार्केट मे ऐसे चीजे भी बेचीं जाती हैं जो आप की फिजूल खर्ची करवाती हैं।4- सुपर मार्केट में बेस्ट बिफोर तारीख का कोई मतलब नहीं होता हैं। यहां सुपरमार्केट बेस्ट बिफोर तारीख को बदल सकते हैं और यह पूरी तरह वैध माना जाता है। जब कि यह एक अवैध प्रक्रिया है।7- बिल भुगतान करने वाली जगह हमेशा ऐसी बनाई जाती है जिससे वहां एक साथ बहुत लोग ना खड़े हो सकें। ऐसे मे वो लोग फिर से मार्केट में जाएं और कुछ एक्स्ट्रा खरीददारी कर के आएं।
9- सुपर मार्केट मे सबसे मंहगे सामानों को हमेशा आंखों के सामने रखा जाता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा महंगा सामान बिके।
10- क्या आप को पता है कि कोक की 500 मिलीलीटर की बोतल में लगभग 20 पैक शक्कर से भरा होता है। सुपरमार्केट हमेशा धीरे-धीरे और मीठे गानों को बजाते हैं। जिससे ताकि आप वहां अधिक-से-अधिक समय बितायें।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Prabha Punj Mishra