सियार के आकार का डायनोसोर मिला!
उताह प्रांत के भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग से जुड़े जीवाश्मविद जिम किर्कलैंड ने बताया कि साल्टलेक सिटी से 230 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में मिला यह डायनोसोर वेलिसोरेप्टर कहलाने वाले डायनोसोरों के परिवार का हिस्सा है. इसे युगरेवुचिया डोएलिंगी का नाम दिया गया है. किर्कलैंड ने बताया कि इस डायनोसोर का नाम युगरेवुच इसलिए रखा गया क्योंकि रेड इंडियन भाषा में सियार का यही नाम होता है. उसके नाम का दूसरा हिस्सा उताह के जीवाश्म विद हेल्मट डोएलिंग के उपनाम पर रखा गया है. इस डायनोसोर में और विशालकाय उताहरेप्टर में काफी समानताएं पाई गई हैं, जिससे पता लगता है कि ये दोनों एक ही परिवार का हिस्सा रहे होंगे.उल्लेखनीय है कि वेलिसोरेप्टर परिवार के डायनोसोर एक चिड़िया से लेकर एक भालू के आकार तक में पाए जाते थे. कुछ के शरीर पर पंख भी होते थे, लेकिन वैज्ञानिकों को उनके उड़ने की क्षमता पर संदेह है.