Coronavirua Impact : दिनेश त्रिवेदी ने 5 साल पुरानी तस्वीर शेयर कर जताई चिंता, ट्रोल होने पर की डिलीट
कोलकाता (एएनआई)। Coronavirua Impact : इस वक्त देश कोरोना वारयस से जूझ रहा है। हर तरफ इससे बचने के उपाय बताए जा रहे हैं। ऐसे में 22 मार्च को यानि की आज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक भाषण में जनता कर्फ्यू घोषित किया था ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। इस स्थिति में पूर्व रेलवे मंत्रि और त्रणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश त्रिवेदी ने पांच साल पुरानी एक तस्वीर ट्वीट की है। इस तस्वीर में एक रेलवे स्टेशन पर खूब भीड़- भाड़ नजर आ रही है। इस तस्वीर ने कोविड 19 महामारी से मुकाबला किए जाने के लिए सरकार के उठाए गए कदमों पर सवाल खड़ा कर दिया था।
लोगों की हरकत को बताया बेवकूफी भरा, ट्वीट किया डिलीडदिनेश ने ये ट्वीट 21 मार्च को रात 10:23 बजे किया था। उनके इस ट्वीट में मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन की क्राउडेट तस्वीर साझा की गई है। हालांकि उन्होंने अब ये ट्वीट डिलीट कर दिया है। ट्वीट में उन्होंने कैप्शन लिखा था, 'हे भगवान, ये हम किस तरह कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं... अगर ये हमारे गांवों तक पहुंच गया तो हम बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। कितना बेवकूफी भरा है ये।'
देश में 315 कोरोना पाॅजिटिव, पश्चिम बंगाल में 4
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कुल 315 कोरोना पाॅजिटिव मामले पाए गए हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 4 लोग और कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। इसके चलते रविवार को देश भर में जनता कर्फ्यू घोषित किया गया था जिसमें लोग अपनी इच्छा से घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं व घर पर ही रह रहे हैं। बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में जनता कर्फ्यू की बात कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए की थी।