Dinesh Phadnis Death: CID के Freddy दिनेश फडणीस ने दुनिया को कहा अलविदा, लीवर डैमेज के कारण हुआ निधन, सुनें उनकी दिलचस्प कहानी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Dinesh Phadnis Death: टीवी के फेमस शो CID में Freddy का रोल प्ले करने वाले एक्टर दिनेश फडणीस ने दुनिया से विदा ले लिया है। 57 साल के दिनेश की तबियत 1 दिसंबर को खराब हुई थी जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वो पिछले 4 दिनों से वेंटीलेटर पर थे, और आज सुबह वो अपनी जिंदगी की जंग हार गए। दिनेश को दोस्त और सीरियल CID में दया का रोल प्ले करने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी ने इस दुखद खबर को दुनिया के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि दिनेश ने रात 12.08 बजे अपनी आखरी सांस ली है। उनके निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में एक शोक की लहर दौड़ गई है।
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)लीवर डैमेज होने के बाद हॉस्पिटल में कराया भर्ती
बता दें, रविवार सुबह खबर सामने आई थी कि दिनेश फडणीस को हार्ट अटैक आया था। हालांकि दयानंद शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, दिनेश को हार्ट अटैक नहीं आया था बल्कि उनका लीवर डैमेज हुआ था। जिसके बाद उन्हें हॅास्पिटल में एडमिट करवाया गया था। उनके एडमिट होने की खबर को सुनकर CID शो की पूरी स्टारकास्ट उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंची थी। बात करें एक्टर के करियर की तो फ्रेडी उर्फ दिनेश फडणीस ने 20 सालों तक सीरियल 'सीआईडी' में काम किया था। इसके अलावा वह आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' और ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' में भी काम कर चुके हैं।