न्यूजीलैंड के खिलाफ अाखिरी टी-20 में चार रन से हारने के बाद दिनेश कार्तिक को इस हार का जिम्मेदार माना जा रहा था। कार्तिक ने आखिरी आेवर में एक रन नहीं लिया था। आइए जानें क्या थी इसकी वजह...


नई दिल्ली (पीटीआई)। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 हारने पर दिनेश कार्तिक की काफी आलोचना हुई थी। कार्तिक ने आखिरी ओवर में एक रन नहीं लिया था जिसके बाद उन्हें इस हार का जिम्मेदार माना गया। इस मैच को खत्म हुए करीब चार दिन हो गए, कार्तिक के सिंगल न लेने की असल वजह का अब खुलासा हुआ। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाल दिनेश कार्तिक ने उस मैच को याद करते हुए कहा, 'मुझे लगा था मैं सिक्स मारकर भारत को जिता दूंगा। मैं और क्रुणाल अच्छी बैटिंग कर रहे थे। हमने गेंदबाजों पर लगभग दबाव बना दिया था। हम सिर्फ टीम को जितान के बारे में सोच रहे थे। उस वक्त जब मैंने सिंगल लेने से मना किया तब मेरे दिमाग में छक्का मारने की बात चल रही थी।' खैर दिनेश का ये सपना तो पूरा नहीं हो पाया था और भारत को मैच के साथ-साथ सीरीज भी हाथ से गंवानी पड़ी थी।क्रिकेट में ये होता रहता है
पिछले कुछ सालों से एक बेहतर फिनिशर के रूप में उभरे कार्तिक ने आगे कहा, 'बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज, आपको दबाव में रहते हुए बड़े शाॅट खेलना आना चाहिए। इसी के साथ आपको अपने पार्टनर पर भी पूरा भरोसा रखना होता है। हालांकि कभी-कभी ऐसा नहीं होता मगर ये क्रिकेट में जायज है। कभी किस्मत आपके साथ होती है और चौका लग जाता है तो कभी गेंदबाज अच्छी गेंद फेंक जाता है। उस मैच में आपको टिम साउदी की तारीफ करनी होगी जिन्होंने शानदार याॅर्कर डाली।'टीम इंडिया को लेकर माथापच्चीफरवरी के आखिरी में कंगारु टीम भारत दौरे पर रहेगा। ऑस्ट्रेलिया को यहां दो टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड कप से पहले भारत का यह आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होगा। इंग्लैंड में होने वाला 2019 विश्व कप 30 मई से शुरु हो जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेस्ट टीम तैयार करना चाहेंगे। गेंदबाजों के अलावा निचले क्रम में बैटिंग में रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक के बीच जंग छिड़ी है। इसके अलावा केएल राहुल को बतौर तीसरा ओपनर टीम में शामिल किया जा सकता है। राहुल ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनअफिशल टेस्ट में काफी अच्छी पारियां खेली हैं।मैदान पर पर्सनल बात करने पर इस खिलाड़ी को ICC ने चार मैच के लिए बाहर निकाल दियाये भारतीय गेंदबाज एक मैच में दो हाथ से करता है गेंदबाजी, बल्लेबाज हुए हैरान

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari