बॉलीवुड की डस्की ब्यूटी चित्रांगदा सिंह ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से बनाई थी। अब चित्रांगदा ने फिल्म 'सूरमा' के लिए बतौर प्रोड्यूर काम किया है। 41 साल की उम्र में चित्रांगदा सिंगल मदर पैरेंट के लिए मिसाल बन गई हैं। यहां जानें बॉलीवुड की सिंगल मदर पैरेंट के बारे में।


चित्रांगदा बनी सिंगल मॉम


कानपुर।
चित्रांगदा ने 1994 से ही मॉडलिंग में अपना करियर बनाना शुरु कर दिया था। इसके बाद वो एक ज्वैलरी के ऐड में दिखी थीं। इन्होंने गोल्फ प्लेयर ज्योति रंधावा से 2001 में शादी रचाई थी। इसके बाद 2003 में बॉलीवुड में पहली फिल्म की 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' भीं। फिर 2008 में चित्रांगदा फिल्म 'सॉरी भाई' में नजर आईं। 2013 में चित्रांगदा और ज्योति ने आपसी मतभेद के चलते गुरुग्राम कोर्ट में तलाक की अर्जी पेश की थी और उसी साल आफिशली एक दूसरे से अलग हो गए। दोनों का एक बेटा भी है जिसकी कस्टडी चित्रांगदा को मिली। अब चित्रांगदा सिंगल मॉम्स के लिए एक रोल मॉडल बन उनकी हिम्मत और हौसला बढा़ रही हैं। फिलहाल चिंत्रांगद फिल्म 'साहब बीवी और गैग्सटर 3' में नजर आने वली हैं और फिल्म 'सूरमा' में उन्होंने दिपक सिंह के साथ मिल कर प्रोडक्शन का पूरा काम संभाला है। करिश्मा कपूर भी हैं सिंगल मॉम

करिश्मा कपूर की भी एक बेटी और बेटा है जिनकी परवरिश वो तलाक के बाद अकेले ही कर रही हैं। साल 2014 में करिश्मा पति और बिजनेसमैन संजय कपूर से अलग हो गई थीं। करिश्मा की ये शादी 11 सालों तक चली और फिर तलाक के बाद बेटी और बेटी की कस्टडी करिश्मा को मिल गई।  अमृता सिंह भी अकेली मां बन कर उभरींअमृता सिंह भी सैफ अली खान से अलग होने के बाद बेहतरीन सिंगल मदर साबित हुईं। अपनी बेटी सारा अली खान जो फिल्म 'केदारनाथ' से फिलमों में डेब्यू करने जा रही है और बेटे की अकेले ही परवरिश की है। मालूम हो कि दोनों की शादी 1991 में हुई थी और फिर 2004 में दोनों आफिशली अलग हो गए।सुस्मिता सेन भी बनी मिसालपू्र्व मिस यूनिवर्स रहीं सुस्मिता सेन ने तो शादी की ही नहीं और दो बेटियों को अडॉप्ट किया। सुस्मिता सेन ने पहली बेटी रिनी को 2000 में गोद लिया था जब वो सिर्फ 25 साल की थीं। फिर सुस्मिता ने छोटी बेटी अलीशा को 2010 में गोद लिया। फिलहाल सुस्मिता ने अभी शादी करने का कोई प्लान नहीं बनाया है। रवीना टंडन से सीखें सिंगल मदर बनना

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 19 साल की उम्र में साल 1995 में दो बच्चियों को गोद लिया था। रवीना की इन दोनों बेटियों का नाम है पूजा और छाया। रवीना ने जब इन्हें गोद लिया उस वक्त पूजा 11 साल की थीं और छाया 8 साल की। अब रवीना ने बडी़ बेटी पूजा की शादी भी कर दी है। 2004 में रवीना ने अनिल थंडानी से शादी कर ली और अब उनसे रवीना के दो बच्चे हैं राशा और रनबीर।   तस्वीरें : सचिन तेंदुलकर बीवी बच्चों संग पहुंचे 'सूरमा' देखने, जानें क्या दिया रिव्यूदिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू हॉकी खेलते हुए कर रहे गुपचुप प्यार, देखें 'सूरमा' के इस गाने में इनका रोमांस

Posted By: Vandana Sharma