यदि आप चाभी भूलने की आदत से परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. 'किसी' नामक कंपनी को उम्मीद है कि उन्होंने इस समस्या का हल ढूंढ लिया है. अब आप अपने स्मार्टफोन ही से अपने घर का दरवाजा खोल सकेंगे.


किसी' के सह—संस्थापक मैक्सीलियन सुएट्ज का कहना है कि ''ज्यादातर लोग चाभी भूलने या संभालने को लेकर परेशान होते हैं. 'किसी' उन्हें इस समस्या से छुटकारा दिलाएगी.'''किसी' का प्रयोग बहुत आसान है. आप जिस ब्लॉक में रहते हैं यदि उसमें पहले से इंटरकाम लगा हुआ है तो आपको उसमें एक छोटी सी चिप लगानी होगी.इसके अलावा अपने घर के दरवाजे में एक डिजिटल लॉक लगाना होगा. इसके बाद इस डिजिटल लॉक की कंट्रोल इकाई को अपने अपार्टमेंट के अंदर जोड़ना होगा.डिजिटल लॉक को लगाने के बाद किसी ऐप को डाउनलोड करते ही यह लॉ़क काम करने लगता है. जब आप दरवाजे के पास जाकर अपने फोन का बटन दबाते हैं तो यह आपके अपार्टमेंट में लगे कंट्रोल यूनिट को एक संदेश भेजता है और दरवाजा खुल जाता है.
बहुत से लोगों को यह डर होगा कि अगर फोन खो जाए तो क्या होगा ? डरने की कोई जरूरत नहीं है. आपके लॉक से जुड़ी सारी जानकारी क्लाउड (जिसे आप अपने फोन से प्रयोग करते हैं) में सुरक्षित रहती है.इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर आप अपने सफाईकर्मी, किसी दोस्त या किसी पड़ोसी को इस सॉफ्टवेयर की मदद से घर में प्रवेश की अनुमति दे सकते हैं.


सुएट्ज कहते हैं, ''आप बारमुडा में बैठकर न्यूयार्क में किसी को अपने घर में प्रवेश की अनुमति दे सकते हैं. इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी."'किसी' हाल ही में न्यू यॉर्क में लांच हुई है. 'किसी' के सह—संस्थापक बर्नहार्ड मेह्ल और सुएट्ज मूलत: जर्मन निवासी हैं लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई न्यू यॉर्क से की है.न्यूयॉर्क में पहले ही से काफी जान—पहचान होने के कारण उन्होंने न्यूयार्क में कम्पनी स्थापित की. सुएट्ज कहते हैं कि ''न्यूयार्क के लोग नई तकनीक को तेजी से स्वीकार करते हैं. जर्मन लोग इस मामले में बहुत रूढ़िवादी हैं. इसके अलावा यहां नेटवर्क बनाने के भी ज्यादा अवसर मिलते हैं."'किसी' के निर्माताओं को उम्मीद है कि उनकी तकनीक जल्दी ही शहर भर में लोकप्रिय हो जाएगी.

Posted By: Garima Shukla