मेट्रो-ट्राम से बुलेट तक : जानें भारत में कितनी तरह की चलती हैं ट्रेनें
1- मेट्रो ट्रेन
मेट्रो ट्रेन को रैपिड ट्रेनसिट कहा जाता है। ये बस की तरह होती है। सबसे पहले भारत में मेट्रो कोलाकाता में शुरु हुई थी। फिर दिल्ली में पहली मॉर्डन मेट्रो शुरु हुई। भारत में इस समय 7 जगहों पर मेट्रो ट्रेन चल रही हैं।भारत में सबसे लंबा रेलवे नेटवर्क सामान्य ट्रेनों का है। जिसमें हर रोज लाखों यात्री सफर करते हैं। इसमें लग्जरी ट्रेनों से लेकर लोकल ट्रेन शामिल हैं। लग्जरी ट्रेनों में महाराजा एक्सप्रेस का एक सफर का किराया लाखों में है। वहीं राजधानी, शताब्दी, दूरतों, संपर्क क्रांति, गरीब रथ जैसी ट्रेनें हैं।
National News inextlive from India News Desk