केरल तथा कर्नाटक में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर पार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ रहे कच्चे तेल के भाव
नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है। लगातार सातवीं बार की बढ़ोतरी ने ईंधन कीमतों को रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल का रेट 104.44 रुपये प्रति लीटर तथा मुंबई में 110.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।कई राज्यों में पहले ही बिक रहा डीजल 100 रुपये के पार
मुंबई में डीजल अब 101.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि देश की राजधानी नई दिल्ली में डीजल का भाव 93.17 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। देश के कुछ राज्यों मेंं पहले ही डीजल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। अब इस लिस्ट में केरल और कर्नाटक का भी नाम जुड़ गया है, जहां डीजल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।